Shahdol News : धान की बोरियों से दबने के कारण हुई मजदूर की मौत , मिल मालिक की लापरवाही से हुआ हादसा

शहडोल । मध्य प्रदेश के शहडोल से मजदूर की मौत की खबर आ रही है । शहडोल में स्थित राइस मिल में एक मजदूर धान की बोरी में दब गया था। इसके बाद उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है । इस पर मजदूर के परिजनों के द्वारा मिल मालिक पर लापरवाही के आप भी लगाए गए है ।
प्राप्त सूचना के मुताबिक शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिटोरी गांव में स्थित राइस मिल में एक जय बैगा नामक मजदूर की मौत हो गई है । जिसका मालिक कादर खान है । बताया जा रहा है कि मजदूर धान की बोरियों को लगाने का कार्य कर रहा था । इसी दौरान वहां पर पहले से रखी हुई धान की बोरियां मजदूर के ऊपर गिर गई और वह उसके नीचे दब गया । इसके बाद बड़ी मशक्कत से उसे निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया । लेकिन मजदूर वहां इलाज के दौरान नहीं बच पाया और उसकी मृत्यु हो गई ।
परिजनों का कहना है कि इस घटना के पीछे संचालक की लापरवाही है । वहां पर पहले से रखी हुई बोरियां सही से नहीं रखी हुई थी । जिसको लेकर मजदूर के द्वारा कई बार मिल मालिक को चेताया गया था । लेकिन मिल मालिक के द्वारा बोरी को व्यवस्थित ढंग से नहीं रखवाया गया । जिसके कारण मजदूर की दब कर मौत हो गई ।
मजदूर की मौत के बाद इस मामले पर परिजनों ने पुलिस में कंप्लेंट की है । जिस पर पुलिस ने मिल मालिक के विरुद्ध केस दायर कर दिया है और इस मामले की जांच की जा रही है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS