Accident in Shajapur : खून से लाल हुई सड़क, हादसे में चली गई इतने लोगों की जान बस और कार की आमने सामने भिड़ंत

Accident in Shajapur : खून से लाल हुई सड़क, हादसे में चली गई इतने लोगों की जान बस और कार की आमने सामने भिड़ंत
X
एमपी में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाजापुर में यात्री बस और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिस कारण यात्रियों की मौत हो गई।

शाजापुर। एक बार फिर एमपी में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाजापुर में यात्री बस और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिस कारण यात्रियों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया

कार हादसे का ​शिकार हुए सभी युवक शाजापुर के रहने वाले हैं। जो लोग हादसे का शिकार हुए हैं उनके नाम रहबर पिता मसूद निवासी पटेलवाड़ी महुपूरा, दानिश पिता सोहराब और अरहम पिता शकील बैग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

इसके अलावा फरहान पिता फिरोज, रहबर पिता शरीफ और अर्शिल पिता शरीफ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। अबूवकर पिता रहीम मंसूरी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

कार काटकर बाहर निकाला गया

जिन तीन युवकों की मौके पर ही मौत हुूई है ये लोग कार में सवार थे। वहीं हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। शव और घायल बुरी तरह अंदर फंसे थे, जिन्हें कार काटकर बाहर निकाला गया।

इंदौर से सारंगपुर जा रही थी

हादसा कृषि उपज मंडी के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे हाईवे पर हुआ। महामाया ट्रैवल्स की यात्री बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। बस शाजापुर से निकली ही थी और सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई।

Tags

Next Story