आज से बीना स्टेशन पर रुकेगी शताब्दी एक्सप्रेस, 10 अक्टूबर तक रहेगा अस्थायी स्टॉपेज

भोपाल। रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस का छह माह का अस्थायी स्टॉपेज दिया है । यह ट्रेन 12 अप्रैल यानी बुधवार से रुकने लगेगी। इससे राजधानी वासियों को बीना जाने के लिए एक ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। सांसद सागर राजबहादुर सिंह गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस के 12.40 बजे बीना स्टेशन आगमन पर स्वागत एवं झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ हो सकेगा। रेलवे ने इस संबंध में समय सारणी भी जारी की है, जिसके अनुसार 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12.40 बजे जंक्शन पहुंचेगी, जो दो मिनट रुककर 12.42 बजे रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होगी। 12001 रानीकमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रानी कमलापति से चलकर शाम 5 बजे जंक्शन पहुंचेगी, जो दो मिनट रुकते हुए शाम 5 बजकर 2 मिनट पर नई दिल्ली की ओर रवाना होगी। इस ट्रेन में यात्री टिकट काउंटर या आॅनलाइन बुक करके गंतव्य के लिए जा सकते हैं। यह स्टॉपेज छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर दिया गया है, जिसमें टिकट बिक्री की ग्रोथ के आधार पर स्थायी स्टॉपेज दिया जाएगा। वर्तमान में जारी किए गए आदेश के अनुसार यह ट्रेन 10 अक्टूबर तक जंक्शन पर रुकेगी।
अब 11 स्टॉपेज पर रुकेगी शताब्दी
अब शताब्दी एक्सप्रेस के आते-जाते समय 11 स्टॉपेज रहेंगे। गांड़ी संख्या 12002 रानीकमलापतिस्टेशन से 3:15 पर चलेगी। जोकि भोपाल 3:30 पर पहुंचेगी। 5:02 पर बीना पहुंचेगी। 5:30 पर ललितपुर,6:37 झांसी,7:40 ग्वालियर,8:10 पर मुरैना,8:45 धौलपुर,9:20 पर आगरा,10 बजे मथुरा,11:50 पर दिल्ली पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS