Shiv Maha Puran Katha : पांच दिन इन रास्तों पर जाने से बचे नहीं तो होंगे परेशान

भोपाल। राजधानी भोपाल में 10 से 14 जून तक करोंद क्षेत्र में पीपुल्स मॉल के पास पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। इस दौरान लाखों भक्तों के शामिल होने के आसार होने के चलते यातायात पुलिस की ओर से इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके चलते कई रास्तों पर पूरी तरह से यातायात व्यवस्था बंद रहेगी तो वहीं कुछ रास्ते को वन-वे किया गया है। इसके चलते इन पांच दिनों तक अगर आप करोंद क्षेत्र से निकलने वाले हैं तो पहले यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर लें। अन्यथा परेशानी हो सकती है।
यह रहेगी इस दौरान यातायात व्यवस्था
सीहोर-इंदौर, बैरसिया, गांधीनगर से आने वालों के लिए ये वाहन खजूरी वायपास से मुबारकपुर मीना चौराहा से लाम्बाखेडा चौराहा होते हुए, जीवनदान अस्पताल के बगल से कृष्णा लेक सिटी होते हुए, एलएनसीटी स्कूल के बाजू होते हुए मित्तल कॉलेज तिराहा से कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर कथा स्थल पैदल पहुंच सकेंगे।
बैरसिया से आने वाले वाहन भी लाम्बाखेडा गांव होते हुए जीवनदान अस्पताल के बाजू से कृष्णा लेक सिटी होते हुए एलएनसीटी स्कूल के बगल से मित्तल कॉलेज तिराहा से कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कथा स्थल पैदल पहुंच सकेंगे।
गांधीनगर से करोंद चौराहे तक के श्रद्धालु इसी तरह ये श्रद्धालु करोंद चौराहे होते हुये थाना निशातपुरा के आगे केन्द्रीय कृषि मृदा अनुसंधान केन्द्र के सामने से जेएनसीटी कॉलेज रोड से मित्तल कॉलेज तिराहा से होते हुए, कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग पी-11 में अपने वाहन पार्क कथा स्थल पैदल पहुंच सकेंगे ।
वापसी में यह रहेगी व्यवस्था
सभी प्रकार के वाहनों को रासलाखेडी मार्ग से रासलाखेडी गांव होते हुए रासलाखेडी जोड़ से बाएं मुड़कर चौपड़ाकलं होते हुए बायपास होकर वापस अपने गतंव्य की ओर जा सकेंगे अर्थात चौपड़ाकलां बायपास से किसी भी प्रकार के वाहन चौपड़ा गांव होते हुए मालीखेडी, भानपुर की ओर नहीं जा सकेंगे। अर्थात यह मार्ग वन-वे रहेगा।
मंत्री और शिव पुराण के संयोजक विश्वास सारंग ने गुरुवार को कथा स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
खास बातें
पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में 5 लाख श्रद्धालुओं के आने के आसार
ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्थाओं को लेकर तैयार किया प्लान
विदिशा रोड से आने वालों के लिए यह व्यवस्था
विदिशा की ओर से आने वाले सभी वाहन चौपड़ाकलां बायपास चौराहे से रिंगरोड बायपास होते हुए ओमकार गांव से नर्मदा एकेडमी को-एड स्कूल के पास पार्किग में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे तो वहीं वापसी में नर्मदा एकेडमी को-एड स्कूल के पास से ओमकार गांव होकर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।
रायसेन-होशंगाबाद के वाहनों की यह व्यवस्था
रायसेन-होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर कान्हा सैया,ओमकार गांव से नर्मदा एकेडमी को-एड स्कूल के पास पार्किग में वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे।
नरेला क्षेत्र के वाहनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
ये वाहन भानपुर खंती के पास वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे।
भोपाल शहर से अयोध्या नगर, रत्नागिरी, छोला की ओर से आने वाले वाहनों के लिए
राजधानी में अयोध्या नगर, रत्नागिरी, छोला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भानपुर ब्रिज से भानपुर रोटरी के पास स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे तो वहीं वापसी में पार्किग स्थल से निकलकर भानपुर रोटरी घूमकर वापस भानपुर ब्रिज होकर मीनाल, रत्नागिरी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
करोंद से आने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था
इनके वाहन व्यंजन रेस्टोरन्ट से बाये मुडकर कर पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे। इसी तरह छोला भानपुर से आने वाले श्रृद्वालु भानपुर रोटरी में पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे। शहर से कृषि मण्डी वाले वाहन बेस्ट प्राइज के पहले भारत पेट्रोल पम्प के पास पार्किग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
इन रास्तों पर रहेगा बदलाव
कथा के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन का प्रवेश गांधी नगर तिराहा से पीपुल्स मॉल की ओर एवं चौपडा कलां चौेराहा से भानपुर होकर पीपुल्स मॉल की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा ।
विदिशा से भोपाल की ओर आने वाली बसें चौपड़ा से कोकता होते हुए पटेल नगर से आईएसबीटी अथवा चौपड़ा बायपास से मुबारकपुर होकर लालघाटी, हलालपुर तक ही जा जाएंगे।
विदिशा की ओर से आने वाला अन्य छोटे वाहन जो कार्यक्रम में न जाकर भोपाल शहर में जाएंगे, वे चौपड़ा बायपास से कोकता, पटेल नगर, रत्नागिरी होकर शहर में जा सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS