Shiv Mahapuran Katha in Bhopal: जीवन सुरक्षित बनाए रखने के लिए पं. प्रदीप मिश्रा ने दिए ये मंत्र

भोपाल। जो लोग अपना वाहन चलाते वक्त हेलमेट, सीट बेल्ट लगाते हैं और शिव भगवान को लोटा भर जल चढ़ाते हैं उनका जीवन सुरक्षित बना रहता है। यह बात राजधानी के नरेला विधानसभा में चल रही शिवमहापुराण कथा के तीसरे दिन पं. प्रदीप मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि जिन्हें मुक्ति चाहिए वह भक्ति के मार्ग पर चलें। भक्ति के पथ पर चलो और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करो। मुक्ति के मार्ग से ही भवसागर पार कर सकते हो। प्रदीप मिश्रा ने मानव देह के महत्व को बताया और इसे सुरक्षित रखने के उपाय सुझाए। उन्होंने मंत्री विश्वास सारंग और पत्नी रूमा सारंग को इस बात के लिए सौभाग्यशाली बताया कि उन्हें शिवमहापुराण कथा के इस विशाल आयोजन का मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह उनके माता-पिता के पुण्यकर्म और पूर्व जन्म के पुण्यों का विशेष परिणाम है। इस अवसर पर विश्वास सारंग ने व्यासपीठ पूजन किया।
कर्ज और मर्ज में कोई साथ नहीं देता सिवाए शिव के
मनुष्य जब कर्ज में डूब जाता है और मर्ज अर्थात बीमारी से जकड़ा जाता है, तब कोई संसार का व्यक्ति नाते, रिश्तेदार, संबंधी और मित्र करीब नहीं आता, केवल कैलाशवासी परमात्मा शिव ही हमारी सहायता करते हैं। सब मतलब के यार हमने देख लिया झूठे नाते झूठे रिश्ते झूठा है संसार हमने देख लिया। प्रदीप मिश्रा ने कहा लोगों काे अपने सनातन धर्म को देखना चाहिए, दूसरे के धर्म से क्या मतलब। भगवान की पूजा और गाय माता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जो कि हम कर रहे हैं।
सनातन धर्म में जन्म लेना पुण्य का फल
यह सनातन धर्म है संसार का सबसे महान धर्म, जिसमें जन्म लेना मनुष्य के कोटि-कोटि जन्मों के पुण्य कर्मों का परिणाम है। जीव 84 लाख योनियों में भ्रमण करते हुए जब मनुष्य देह को प्राप्त होता है, तब उसे पुण्यकर्म करने का और शिव पूजन का सौभाग्य प्राप्त होता है। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मनुष्य अभी जो सुख और सौभाग्य प्राप्त कर रहा है वो उसके पूर्व जन्म में किए दान पुण्य और सतकर्म का परिणाम है।कोई ऐसा करता है या नहीं, लेकिन सनातन धर्म के लोग गौ माता को रोटी देते हैं।
धर्म की ध्वज पताका फहरा रहे प्रदीप मिश्रा
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा केवल शिवमहापुराण की कथा ही नहीं सुना रहे, बल्कि समुचे विश्व में सनातन धर्म की ध्वज पताका फहरा रहे हैं। महाआरती में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दुनिया में हर-हर महादेव से बड़ा और कुछ भी नहीं है। कथा सुनने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS