पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज से शुरू, राजगढ़ में किया गया पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज से शुरू, राजगढ़ में किया गया पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
X
आज पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार राजगढ़ में कथा करने जा रहे है। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी है। इस कथा में करीबन 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है।

राजगढ़ : मध्यप्रदेश के जानें माने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर घूमघूम कर हर जगह जगह शिव महापुराण कथा करते है। लोगों को पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रति इतनी ज्यादा श्रद्धा है कि अक्सर उनके दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। इसी कड़ी में आज पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार राजगढ़ में कथा करने जा रहे है। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी है। इस कथा में करीबन 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है।

दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी कथा

राजगढ़ से ब्यावरा जाने वाले हाईवे पर 4 किलोमीटर दूर चौकी ढाणी के सामने स्थित ग्राउंड में डोम बनाया गया है। कार्यक्रम में शमिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल में खास इंतजाम किये गया है। बता दें कथा 19 अगस्त से शुरू होगी, जो 23 अगस्त तक चलेगी। इसका समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगा। कथा स्थल के पास ही 31 फीट का रुद्राक्ष का शिवलिंग बनाया गया है। जिसके लिए नेपाल से 6 लाख रुद्राक्ष बुलवाए गए हैं। शिवलिंग और रुद्राक्ष को कथा के दौरान अभिषेक कर अभिमंत्रित किया जाएगा। जिसके बाद श्रद्धालुओं को यहां रुद्राक्ष बांटे जाएंगे।

19 से 23 अगस्त तक कथा का हुआ आयोजन

बता दें कि पांच दिवसीय कथा का आयोजन 19 से 23 अगस्त तक किया गया है। कथा शुरू होने से पहले 18 अगस्त को भव्य कलश यात्रा निकाली गई , जिसमें करीब 51 हजार महिलाएं शामिल हुई । इस दौरान सुरक्षा को लेकर बड़े तादाद में पुलिसकर्मी तैनात रहे। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को लेकर गाइड लाइन जारी की गई है। जिसमे उन्होंने महिलाओं से सोने के आभूषण पहनकर न आने की अपील की है। अपने गहने हार आदि कीमती समान घर में सुरक्षित रख कर आये, क्योंकि भीड़ में आभूषण और कीमती समानों के गिरने की संभावना अत्याधिक होती है और साथ में बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चैन, हार आदि की चोरी करने की फिराक में लगे रहते हैं।

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

अनुमान अनुसार हर बार की तरह इस बार भी प्रदीप मिश्रा के कथा में शामिल होने के लिए बड़े तादाद में भक्तों की भीड़ आएगी। जिसको लेकर जगह जगह CCTV कमरे लगाए गए थे। बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा और यात्रा के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं के सोने के आभूषण चोरी हो गए थे, जिसमें से एक महिला का रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको देखते हुए इस बार पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।

कथा स्थल पर ये व्यवस्थाएं की गईं

= 20 लाख स्क्वायर फीट में तीन बड़े डोम बनाए गए हैं। सभी डोम वाटर प्रूफ हैं। अधिक श्रद्धालुओं के आने पर बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था रहेगी।

= पं. प्रदीप मिश्रा की व्यासपीठ के लिए करीब 80 वर्ग फीट लंबा मंच बनाया गया है। इसकी ऊंचाई करीब 10 फीट है, ताकि पंडाल के अंतिम हिस्से में बैठे श्रद्धालु भी उन्हें देख सकें।

= हर पंडाल में महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। वीआईपी सबसे आगे बैठेंगे। पंडाल और टेंट की कैपेसिटी 5 लाख श्रद्धालुओं की है।

= कार्यक्रम स्थल पर 4 मुख्य द्वार हैं। ग्राउंड के आसपास करीब 2 लाख गाड़ियों की पार्किंग रहेगी।

= पंडाल के एक तरफ पाइप लाइन बिछाई गई है। पाइप लाइन में 700 नल कनेक्शन जोड़े गए हैं।

= महिलाओं और पुरुष के लिए 200 स्थायी टॉयलेट बनाए गए हैं। कुछ अस्थाई टॉयलेट भी खड़े किए गए हैं, इनकी नियमित रूप से सफाई भी होगी।

= गर्मी उमस को देखते हुए कथा पंडाल में 350 पंखे की व्यवस्था की गई है। बिजली कनेक्शन के लिए लाइन बिछाई गई है।

= डोम और टेंट में 20 बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गईं है, ताकि आखिरी छोर तक बैठे श्रद्धालुओं को कथा सुनने-देखने में आसानी हो।

= डोम और टेंट में 20 बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गईं है। हेल्थ टीम समेत अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

= 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि चोरी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। लगभग 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Tags

Next Story