Shivpuri News: शादी की दावत में पहुंचा मगरमच्छ, मची भगदड़

Shivpuri News: शादी की दावत में पहुंचा मगरमच्छ, मची भगदड़
X

Shivpuri News : शादी समारोह में मेहमानों का आना जाना तो लगा ही रहता है, लेकिन अगर शादी में 15 फीट का मगरमच्छ दावत में पहुंच जाए तो क्या होगा? जी हां ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में चल रही दावत में मगरमच्छ पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के चिंताहरण मंदिर क्षेत्र में बीते बुधवार की रात को एक शादी में 15 फीट का मगरमच्छ घुस गया, फिर क्या मगरमच्छ को देखकर शादी में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। हालांकि बिना देरी किए कुछ युवकों ने मगरमच्छ को पकड़ कर खूंटे से बांध दिया और वन विभाग को सूचना दी।

आपको बता दें कि चिंताहरण मंदिर के पास रहने वाले केवट परिवार में शादी समारोह चल रहा था। समारोह में कई मेहमान शामिल होने आए थे। शादी में दी गई दावत का लोक लुफ्त उठा ही रहे थे कि अचानक जाधव सागर तालाब से एम मगरमच्छ शादी समारोह में घुस गया। मगरमच्छ को देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। इसके बाद शादी में शामिल कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को पकड़कर उसे रस्सी से बांध दिया।

नहीं पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

मगरमच्छ को रस्सी से बांधने के बाद वन विभाग को मामले की सूचना दी, लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों मौके पर नहीं पहुंचे। वही मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर शादी समारोह का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवकों ने मगरमच्छ को पास के ही तालाब में छोड़ दिया। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले एक मगरमच्छ एक घर में घुस गया था। जिसे घर के आंगन में बांध दिया था।

Tags

Next Story