Shivpuri News : शिवपुरी मे भाजपा मे भगदड़ जारी , अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने छोड़ी भाजपा

शिवपुरी । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसको लेकर प्रदेश में दल बदल लगातार जारी है । इसके चलते लगातार भाजपा के नेताओं का कांग्रेस में पलायन जारी है । लेकिन यह पलायन सबसे ज्यादा शिवपुरी जिले में हो रहा है । इसी क्रम में अब भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है ।
अब तक तो सिंधिया समर्थक भाजपा छोड़ कर जा रहे थे लेकिन अब भाजपा के पुराने नेता ने भाजपा छोड़ दी है । यह नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू है । जिन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ वायरल हुआ था फोटो
जितेंद्र जैन गोटू की भाजपा छोड़ने की खबर पिछले 2 महीने से लगातार चल रही थी । हुआ यह था की करीब 2 महीने पहले उनका एक फोटो कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह के साथ वायरल हुआ था । जिसमें वह विजय सिंह को माला पहना रहे थे और मिठाई खिला रहे थे ।
एक नोटिस भी जारी किया था
इसके बाद राजनीतिक पंडितों ने उनके कांग्रेस में जाने की आशंका लगाई थी इस फोटो के वायरल होने के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने जितेंद्र जैन गोटू को एक नोटिस भी जारी किया था । इसके जवाब में गोटू ने इसे सामान्य मेल बताया था । लेकिन अब जब भाजपा नेता द्वारा पार्टी छोड़ दी गई है तो उनकी कांग्रेस में जाने की चर्चा और जोर से बुलंद हो रही है ।
समर्थकों की सलाह लेकर आगे का डिसीजन लेंगे
लेकिन अभी तक इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है । लेकिन जितेंद्र जैन गोटू के द्वारा अपने समर्थकों को कहा गया है कि वह उनकी सलाह लेकर आगे का डिसीजन लेंगे और जो भी पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी वह इस पर सोचेंगे । लेकिन कार्यकर्ताओं के हित में अगर उन्हें रणनीति बनाने का मौका मिले तो वह कार्यकर्ता तक ही सीमित रहकर जनता की सेवा करें ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS