Shivpuri Vidhansabha : ग्वालियर पहुंची खेल मंत्री ने वीरेंद्र रघुवंशी को पहचानने से किया इंकार , बोली यह रघुवंशी कौन है?

Shivpuri Vidhansabha : ग्वालियर पहुंची खेल मंत्री  ने वीरेंद्र रघुवंशी को पहचानने से किया इंकार , बोली  यह रघुवंशी कौन है?
X
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को लेकर खेल मंत्री ने कहा कि यह रघुवंशी कौन है? वह तो कोलारस विधायक था और जीता भी था तो फिर ?

ग्वालियर । मप्र में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसकों लेकर दोनों ही मुख्य दल कांग्रेस औऱ भाजपा दोनों के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी है । इसी क्रम में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज सोमवार को ग्वालियर पहुंची है ।

जहां पर यशोधरा राजे सिंधिया ने मीडियों को भी संबोधित किया है और एक देश एक चुनाव को लेकर बयान दिया है और कहा है कि यह बहुत अच्छी बात है कि एक देश एक चुनाव की बात हो रही है । राजमाता विजया राजे सिंधिया के समय में वन नेशन वन चुनाव होता था । इससे हर तरह से देश का फायदा है क्योंकि जो पैसा खर्चा होता है उस पैसे की बचत होती है ।

आगे जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर खेल मंत्री यशोधरा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा से फिर से बीजेपी के समर्थन में माहौल बन रहा है । हर विधानसभा में तैयारियां तेज हो गई है और कार्यकर्ता अपने-अपने काम में जुट गए हैं और हमारे लिए अच्छा माहौल है ।

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को लेकर खेल मंत्री ने कहा कि यह रघुवंशी कौन है? वह तो कोलारस विधायक था और जीता भी था तो फिर ? और इस सवाल को टाल दिया । इसके साथ ही उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाने को लेकर कहा कि वह सारी बातें आप संगठन से पूछे, मेरे से क्यों पूछ रहे हो । इसका जबाब संगठन ही दे सकता है ।



Tags

Next Story