शिवराज ने किसान और कमलनाथ ने पशु चिकित्सा से संबंधित पूछा सवाल, दोनों ने एक दूसरे पर की ये टिप्पणियां

शिवराज ने किसान और कमलनाथ ने पशु चिकित्सा से संबंधित पूछा सवाल, दोनों ने एक दूसरे पर की ये टिप्पणियां
X
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा एक दूसरे से वादों को याद दिलाकर सवाल पूछने का सिलसिला आज भी जारी रहा। शिवराज ने किसानों से संबंधित सवाल ही पूछा जबकि कमलनाथ ने पशु चिकित्सा से संबंधित वादे की याद दिलाई।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा एक दूसरे से वादों को याद दिलाकर सवाल पूछने का सिलसिला आज भी जारी रहा। शिवराज ने किसानों से संबंधित सवाल ही पूछा जबकि कमलनाथ ने पशु चिकित्सा से संबंधित वादे की याद दिलाई।

शिवराज ने किया यह ट्वीट

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस के झूठ को में रोज उजागर करने का काम करता हूं। उन्होंने पूछा कि “कमलनाथ जी , आपने वादा किया था कि किसानों को आधुनिक तकनीक के आधार पर सब्जी ,मसाला ,औषधि ,फसल एवं फूल उत्पादन आदि के लिए पाली हाउस ,ग्रीन हाउस की वर्तमान योजना के साथ छोटे आकर यूनिट लगाएंगे…रियायती ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराएंगे…सवा साल में कितनी यूनिट लगी और किस किसान को रियायती दरों पर आपने ऋण उपलब्ध कराया , उसका तो जवाब दीजिए…।”

कमलनाथ का सवाल

कमलनाथ ने जवाबी ट्वीट में लिखा कि शिवराज जी, अब तो आप पर दया आने लगी है। आप रोज़ ग़लत पते पर चिट्ठी भेज देते हैं। आपको किसी और से नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के थोपे हुए मुख्यमंत्री से सवाल पूछना है। शिवराज जी आप अपने आप से पूछिए। आपने दृष्टि पत्र में वादा किया था कि प्रदेश में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक्स की संख्या को अगले 5 वर्षों में 3 गुना बढ़ाया जाएगा और 100 नए पशु चिकित्सा अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। जनता को वह लिस्ट दिखाइए जहां पर यह नए अस्पताल बने हैं। है कोई जवाब?

Tags

Next Story