शिवराज ने पूछा- गरीब बहनों से क्यों छीने एक हजार रुपए, कमलनाथ का सवाल- किसानों के क्याें माफ नहीं किए 50 हजार

शिवराज ने पूछा- गरीब बहनों से क्यों छीने एक हजार रुपए, कमलनाथ का सवाल- किसानों के क्याें माफ नहीं किए 50 हजार
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से फिर सवाल किया। उन्होंने नाथ से जवाब मांगा कि उनकी सरकार ने अत्यंत पिछड़ी जनजाति की बहनों के लिए आहार योजना के तहत 1 हजार रुपए देना शुरु किया था,उसे कांग्रेस की सरकार आते ही बंद क्यों कर दिया गया। जवाब में कमलनाथ ने कहा कि आपने किसानों का 50 हजार तक कर्ज माफ करने का वादा किया था, उसे क्यों पूरा नहीं किया?

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से फिर सवाल किया। उन्होंने नाथ से जवाब मांगा कि उनकी सरकार ने अत्यंत पिछड़ी जनजाति की बहनों के लिए आहार योजना के तहत 1 हजार रुपए देना शुरु किया था,उसे कांग्रेस की सरकार आते ही बंद क्यों कर दिया गया। जवाब में कमलनाथ ने कहा कि आपने किसानों का 50 हजार तक कर्ज माफ करने का वादा किया था, उसे क्यों पूरा नहीं किया?

कमलनाथ नहीं दे रहे जवाब

पौधारोपण करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं एक सवाल बार-बार कमलनाथ जी से पूछूंगा। वह जवाब नहीं दे रहे हैं जब तक वह जवाब नहीं देंगे मैं सवाल पूछता रहूंगा। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए, 2017 में अत्यंत पिछड़ी जनजाति की बहनें, जो जनजाति समाज से आती थी उनके 1000 जो हमने मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना के देना प्रारंभ किए थे। सरकार में आते ही कमलनाथ जी आपने गरीब बहनों से 1 हजार रुपए क्यों छीन लिए। सीएम ने कहा कि वह जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन धोखा दिया, छल किया, कपट किया। बहनों के हजार रुपए छुड़ा लिए और अब बहनों की बात करते हैं। वचन पत्र में कमलनाथ जी ने वादा किया था कि गंभीर रूप से बीमार महिलाएं, जो काम करने की क्षमता खो चुकी हैं उनको जीवन भर भरण पोषण के लिए योजना बनाएंगे। कौन सी योजना बनाई ? जो योजना बनी थी वह छीन ली और झूठा वादा करके उस समय वोट ले लिए, जनता को जवाब चाहिए।

2008 में की थी कर्ज माफ करने की घोषणा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एक बार फिर से ट्वीट कर पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट में पूछा कि शिवराज जी आपने बीजेपी के 2008 के घोषणापत्र में किसानों का 50,000 रुपए तक का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा को 15 वर्ष बीत गये लेकिन आज तक आपने किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया। उलटे, मेरी सरकार ने किसान कर्ज माफ़ी की उसे भी आपने बंद कर दिया। अन्नदाता किसान का अधिकार छीनने का पाप आप क्यों कर रहे हैं? जवाब दीजिए।

Tags

Next Story