Shivraj attack on congress: शिवराज ने फिर कमलनाथ को किया टारगेट, कांग्रेसियों की मति घांस चरने चली गई है

Shivraj attack on congress:  शिवराज ने फिर कमलनाथ को किया टारगेट, कांग्रेसियों की मति घांस चरने चली गई है
X
MP Election 2023: सीहोर के इछावर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पत्र बताया और कहा कि पिछले बार 900 वादे किए थे और 9 भी पूरे नहीं किए।

Shivraj attack on congress:सीहोर। सीहोर जिले के इछावर के ग्राम दिवाडिया में शिवराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब यह एक महा झूठ पत्र लेकर आए है। पिछली बार 900 वादे किए और 9 भी पूरे नहीं किए। अब एक और झूठ पत्र आ गया है उनका यह भ्रम फैलाने वाले लोग जनता का भला नहीं कर सकते। बीजेपी जनता का भला करती है, यह योजनाओं पर ताला लगाने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा पीएम की योजनाओं को लागू नहीं करने वाले लोग इस चुनाव में बुरी तरह पराजित होंगे, बीजेपी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।

इससे पहले उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना अद्भुत है। हर महीने तनखाह की तरह पैसे आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ और गठबंधन पर भी निशाना साधा। सीएम ने जनता से पूछा में मामा लगता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी ऐसी योजनाएं लाई कभी जनता को कुछ दिया, सीएम ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं।

Tags

Next Story