Shivraj Cabinet Expanded : मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायक संजय पाठक का बड़ा बयान , जानें क्या बोले

Shivraj Cabinet Expanded : मध्यप्रदेश की सियासत को लेकर 3 दिनों से एक बड़ी खबर सामने चल रही है। जिसमे पहले आज रात शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने बताया जा रहा था । साथ ही बताया जा रहा था कि शिवराज सरकार में तीन नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बुधवार रात और गुरुवार की सुबह एक घंटे तक चली बैठक भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई।
लेकिन अब यह विस्तार कल तक के लिए टल गया है और इसको लेकर अब मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा (Vijayraghavgarh Vidhansabha) के विधायक संजय पाठक (Sanjay Pathak) का बड़ा बयान सामने आया है । विधायक संजय पाठक ने कहा है कि राजनीति मेरे लिए सेवा करने का कार्य है । मुझे सत्ता पर नहीं दिल पर राज करना है ष दिल पर वही राज कर सकता है जो सच्चे मन से सेवा करें । मुझे सेवा करने के लिए विकास करने के लिए अगर विधायक का पद मिलता है तो ठीक है मंत्री बनना ,नहीं बनना ,यह हाई कमान पार्टी का निर्णय होगा।
दरअसल हुआ यह है कि कटनी (Katni) जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा (Vijayraghavgarh Vidhansabha) के विधायक और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच अपनी लोकप्रियता का मूल्यांकन कराया गया है । जिसके लिए उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले ही स्वयं से चुनाव कराया है । इस चुनाव से वह अपनी लोकप्रियता और साथ मे वो चुनाव लडे अथवा न लड़े यह देखना चाहते थे । जिसमे वह जीत हासिल कर चुके है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS