Shivraj Cabinet : बैठक में कई प्रस्तावों पर मिल सकती है मंजूरी, स्वर्गीय पीपी सर की पुत्री के अनुकंपा नियुक्ति पर विचार

Shivraj Cabinet :  बैठक में कई प्रस्तावों पर मिल सकती है मंजूरी, स्वर्गीय पीपी सर की पुत्री के अनुकंपा नियुक्ति पर विचार
X
Shivraj Cabinet : भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ जर्नलिज्म विभाग के पूर्व एचओडी और मध्यप्रदेश शासन के माध्यम विभाग मेंं संपादक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) की असामयिक मृत्यु के बाद शासन अब उनकी पुत्री को विशेष अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्णय पर विचार कर रही है।

Shivraj Cabinet : भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय (mcu) के मास्टर ऑफ जर्नलिज्म विभाग (mj) के पूर्व एचओडी (hod) और मध्यप्रदेश (mp) शासन (government) के माध्यम विभाग मेंं संपादक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) की असामयिक मृत्यु के बाद शासन अब उनकी पुत्री को विशेष अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्णय पर विचार कर रही है। इसके लिए कैबिनेट की ओर से उनकी पुत्री शानू सिंह के नाम पर विशेष प्रस्ताव कैबिनेट में रखी जायेगी।

स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह के असमयिक निधन के बाद शानू सिंह को विशेष अनुकंपा नियुक्ति के लिए पूर्व से ही विचार किया जा रहा है। शानू सिंह के परिवार को भी उम्मीद है कि पीपी सर की पुत्री के साथ न्याय करते हुए सरकार उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दे देगी।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार का निर्णय

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राज्य सरकार कई जरूरी प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए इन प्रस्तावों पर मंजूरी दे सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में और बढोत्तरी को लेकर शिवराज सरकार कई विशेष निर्णय कैबिनेट बैठक में ले सकती है।

स्वगीय पुष्पेंद्र पाल सिंह अपने शार्ट नाम पीपी सर के नाम से हमेशा विख्यात रहे। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ उनका हमेशा लगाव रहा। अपने काम के प्रति निष्ठा व समर्पण की भावना से विभाग ने भी हमेशा उनकी सराहना की। पीपी सर के निधन के बाद उनके चाहने वालों ने भोपाल बडे कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें आत्मीयता से याद किया।


Tags

Next Story