Shivraj Cabinet Meeting : मप्र में तबादलों से प्रतिबंध हटा. ...30 जून तक हो सकेंगे तबादले

Shivraj Cabinet Meeting : मप्र में तबादलों से प्रतिबंध हटा. ...30 जून तक हो सकेंगे तबादले
X
मध्यप्रदेश में आज शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई बड़े अहम फैसले लिए है। कैबिनेट ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए कहा की प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया गया है। अब 15 जून से 30 तक तबादले हो सकेंगे।

Shivraj Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश में आज शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई बड़े अहम फैसले लिए है। कैबिनेट ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए कहा की प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया गया है। अब 15 जून से 30 तक तबादले हो सकेंगे।

कैबिनेट की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनकल्याण की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण था। आप जानते हैं कि हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हमने जो अपनी बहनें हैं वह अपनी और अपने बच्चों की छोटी-छोटी ज़रूरतें नहीं पूरी कर पा रही थी, उनके लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई।

सीमए शिवराज ने आगे कहा कि मैं पूरी टीम को बधाई दे रहा हूं। प्रशासनिक टीम को भी बधाई दे रहा हूं कि इतनी तेजी से किसी योजना को बनाना, क्योंकि 28 जनवरी को तो मैंने घोषणा ही की थी, नर्मदा जयंती के दिन और 28 जनवरी के बाद मार्च में हमने पूरी योजना बनाकर तैयारी करके आवेदन देना शुरू किए थे।

उन्होंने आगे कहा कि आवेदन लेने का काम हमने लगभग 1 महीने में पूरा कर लिया वह भी बिना किसी शिकायत के, मैंने कई जगह पूछा कि इस में कोई दिक्कत तो नहीं आई.... लेकिन मुझे जवाब मिला कि नहीं सब आराम से हो गया। 1 करोड़ 25 लाख 600 से ज्यादा बहनों के नाम जोड़ लेना, मालब हो जाना, आधार कार्ड, बैंक लिंकेज सब संपन्न हो जाना और उसके बाद उनके खातों में सफलतापूर्वक पैसे चले जाना यह अपने आप में किसी योजना का रिकॉर्ड है। इतनी तेजी से कोई योजना बनना और क्रियान्वित हो जान यह सरकारी सिस्टम में इससे पहले कभी नहीं हुआ। हम सभी जगह देख ही रहे हैं बहने परम आनंदित हैं। मैं अपनी लाडली बहनाओं को कैबिनेट की तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

किसानों के खातों में गए पैसे

सीएम शिवराज ने किसानों को लेकर कहा कि फसल बीमा योजना के 2 हजार 9 सौ करोड़ रूपया 49 लाख किसानों के बैंक खाते में गए हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पैसे भी 70 लाख किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपए के हिसाब से डाले जा चुके है। कल ही हमने यह फैसला कर लिया है कि अब सीधे किसानों का भी 1 हजार रुपए किया जा रहा है। पहले 6 और 4, 10 हजार होता था, अब 6-6, 12 हजार साल भर में उनके खाते में आएंगे। जो किसान परिवार है उनको तो दोनों मिलना ही है। तो 1000 भाई के और 1000 श्रीमती जी के तो दो हजार तो सीधे-सीधे पहुंच रहे हैं। कई जगह तो एक परिवार में ऐसे भी मिल जाएंगे जहां लाडली लक्ष्मी भी होंगी। जहां किसी और योजना का भी लाभ मिला होगा। मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में अद्भुत है। कई परिवारों को 5-5 योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ये गारंटी वारंटी कुछ नहीं है। हम तो सीधे-सीधे दे रहे हैं।

भांजे और भांजियों को मिलेगी स्कूटी

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी भांजियों को लेकर कहा कि आज स्कूटी वाला भी कैबिनेट में आ रहा है, उसको भी हम करेंगे ही, स्कूटी केवल बेटियों को ही नहीं... बेटे भी चिल्लाने लगे मामा मामा हमारा भी ध्यान रखो, तो मैंने तय किया कि बेटों को भी स्कूटी देंगे। अब स्कूल में एक बेटा और एक बेटी, जिसके सबसे ज्यादा नम्बर आयेंगे उसे स्कूटी दी जाएगी।

Tags

Next Story