Shivraj cabinet meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज , लिए जा सकते है बड़े निर्णय

Shivraj cabinet meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज , लिए जा सकते है बड़े निर्णय
X
आज सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक बुलाई है । मुख्यमंत्री निवास पर यह कैबिनेट बैठक आज शनिवार सुबह 9:30 बजे होने जा रही है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में एस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए सीएम शिवराज एक्शन मोड में है और लगातार बड़े फैसले कर रहे है । इसी के चलते लगातार कैबिनेट की बैठकों का भी आयोजन किया जा रहा है । जिस क्रम में आज भी सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक बुलाई है । मुख्यमंत्री निवास पर यह कैबिनेट बैठक आज शनिवार सुबह 9:30 बजे होने जा रही है ।

बड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है

जिसमें सीएम शिवराज और उनके मंत्रीमंडल के बीच अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों एवं निःशक्तजनों के बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में वृद्धि को लेकर चर्चा होनी है । जिसकों लेकर कोई बड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है ।

साथ ही अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव को भी इस कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जानी है । बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम संशोधित कर "मुख्यमंत्री जन आवास योजना" करने की स्वीकृति भी दी जानी है और मध्यप्रदेश मॉब लिचिंग पीडित प्रतिकर योजना, 2023 का प्रस्ताव भी रखा जाना है । इस बैठक में भारत सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु हब Hub for empowerment of women (HEW) की स्वीकृतित को तकनीकी सहमति भी दी जा सकती है ।





Tags

Next Story