आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के लिए शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के लिए शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा
X
मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार नई नई योजनाओं के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों को भी आर्थिक फायदा पहुंचा रही है।

MP Anganwadi Workers News : मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार नई नई योजनाओं के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों को भी आर्थिक फायदा पहुंचा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सराकर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एक खुशखबर दी है।

जानकारी के अनुसार सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब प्रदेश में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पुरस्कृत किया जायेगा। सरकार के आदेश के तहत ऐसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5 हजार और सहायिका को 2 हजार रूपये की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

सरकार देगी इतनी राशि

महिला बाल विकास आयुक्त डॉ. राम राव भोंसले के अनुसार पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पुरस्कृत किया जायेगा। भारत सरकार ने साल 2023 के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। सरकार के अनुसार प्रत्येक परियोजना स्तर पर 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 2 सहायिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जिनमें से हर एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5 हजार रूपये और सहायिका को 2 हजार रूपये की राशि सम्मान स्वरूप दी जाएगी।

Tags

Next Story