तेंदूपत्ता संग्राहकों को उपहार बाटेगी शिवराज सरकार, 261 करोड़ रुपए होंगे खर्च

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कसली है । इसी क्रम में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी भाजपा प्रदेश के हर वर्ग और समुदाय को साधने का प्रयास कर रही है। अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को साधने का भाजपा का प्लान है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते चप्पल पानी की बोतल और छाता बाट कर चरण पादुका-2 योजना का शुभारंभ उमरिया में करेंगे।
चरण पादुका-2 के तहत होगा वितरण
मध्य प्रदेश लघु वनोपपक्षक संघ ने इन सभी सामग्री वितरण कार्यक्रम को चरण पादुका-2 के तहत रखा है । इससे पहले शिवराज सरकार ने तेंदूपत संग्रह को बोनस बांटा था अब सरकार यह उपहार देने वाली है जो 26 जुलाई को दिए जाएंगे इसके तहत ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को जिनकी संख्या 41 लाख है ।उनको पानी की बोतल जूते चप्पल और छाता दिया जाएगा। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के परिवारों की जो महिलाएं हैं उन्हें 18 लाख 21 हजार साड़ी बांटी जाएगी।
छातो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगी हुई
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रह को को बांटे जाने वाले 40 लाख छातो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगी हुई है। सिर्फ छाता ही नहीं तेंदू पत्ता संग्रह को को मिल्टन की एक पानी की बोतल जूता चप्पल और दो साड़ियों का वितरण किया जाएगा
50% आदिवासी हैं
आप आपको बता दे की यह तेंदूपत्ता संग्रहको के द्वारा वनोपपक्ष का संग्रहण और विक्रय किया जाता है। प्रदेश में 15 लाख ऐसे परिवार हैं जो तेंदू पत्ते का संग्रहण करते हैं इसे उनमें से 50% आदिवासी हैं।
261 करोड़ रुपए खर्च होने वाला है
तेंदू पत्ता संग्रह को को साड़ी जूता चप्पल छाता बोतल त्यागी उपहार के रूप में बांटने पर सरकार के 261 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं इसमें पानी की बोतल की कीमत₹250 छाती की कीमत ₹200 पुरुष के जूते की कीमत 291 रुपए और महिलाओं के चप्पल की कीमत 195रुपए है साथ में जो 18 लाख 21 हजार महिला सदस्यों को साड़ी वितरित की जा रही है उसका मूल्य 402 रुपए है इसके अलावा परिवहन और वितरण पर 40 करोड़ 51 लाख खर्च आ सकता है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS