शिवराज सरकार की बड़ी पहल, फ्री UPSC कोचिंग सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार चुनावी साल में लगातार प्रदेश की जनता के लिए एक से बड़कर एक सौगात लेकर आ रहे है। इस सौगात में सीएम ने हर वर्ग के लोगों का खास ख्याल रखा है। जिसका फायदा निश्चित तौर पर सीएम शिवराज को चुनावी में देखने को मिलेगा। इसी कड़ी में सीएम ने आदिवासी वर्ग को साधने का एक अनोखा तरीका निकाला है। अब आदिवासी समुदाय को आगे बढ़ने और उनके सपनो को पूरा करने में सीएम शिवराज खुद मदद कर रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज ने फ्री UPSC कोचिंग सुविधा के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके जरिए एक बार फिर आदिवासी समुदाय के बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सके।
एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को दिल्ली में निशुल्क कोचिंग
बता दें कि आदिवासी समुदाय में आर्थिक समस्याओं के चलते अभ्यर्थी सिविल सेवा की चोचिंग नहीं जा पाते, ऐसे में अब अनुसूचित जाति के ऐसे अभ्यर्थियों का सपना पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक याेजना चला रही है, जिसके माध्यम से एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को दिल्ली में निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है। शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम ‘5205 अखिल भारतीय सेवाओं की सिविल सेवा परीक्षा हेतु निजी संस्थाओं द्वारा कोचिंग' है। जो कि जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आती है।
क्या है पात्रता?
आवेदक मध्य प्रदेश का मूलनिवासी हो और अनुसूचित जाति में आता हो
माता-पिता अथवा खुद की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक न हो
ऐसे आवेदक जिन्होने MPPSC मुख्य परीक्षा बीते तीन सालों में उत्तीर्ण की है, उन्हे योजना के तहत सीधे चयनित किया जाएगा
शेष सीटों पर ग्रेजुएशन कर चुके आवेदकों को स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर, मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा
5% सीटें कम आय के जरूरत मंद होनहार विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होगी
क्या है अन्य शर्तें?
अभ्यर्थियों को योजना का लाभ एक बार प्रदान किया जाएगा
MPTAASC पोर्टल में प्रोफाईल पंजीयन करना अनिवार्य होगा
अभ्यर्थी की आयु UPSC द्वारा संबधित वर्ष की सिविल सेवा परीक्षा के पात्रता अनुसार ही निर्धारित होगी
क्या होगी सुविधाएं?
योजना के तहत संबंधित कोचिंग के बैंक खाते में सीधे अभ्यर्थी की फीस ट्रांसफर की जाएगी। (अधिकतम दो लाख रूपये)
किताबे खरीदने के लिए अभ्यर्थी के बैंक खाते में 15 हजार रूपये ट्रांसफर किए जाएंगे। (सिर्फ एक बार)
अभ्यर्थियों को परिवहन, आवास और भोजन सुविधा के लिए हर माह 12 हजार 500 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। (18 माह तक)
योजना के तहत आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS