mp blind cricket : शिवराज ने कहा-ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों ने असंभव को संभव कर दिखाया, कॉन्क्लेव फॉर सोशल चेंज इन डिसेब्लड का शुभारंभ

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के कॉन्क्लेव फॉर सोशल चेंज इन डिसेब्लड में कहा है कि ब्लाइंड क्रिकेट (blind cricket) खिलाड़ियों (players) ने असंभव को भी संभव (possible) करके दिखा (show) दिया है। इन खिलाड़ियों ने अपनी एकाग्रता से यह सिद्ध कर दिया है कि वे क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। ये खिलाड़ी मन की आँख से देखते हैं।
उन्होंने कहा कि इनका व्यक्तित्व, मन एवं विचार शुद्ध और पवित्र हैं। ईश्वर ये यही प्रार्थना है कि इन खिलाड़ियों का जीवन स्नेह, प्रेम और आत्मीयता से भरा रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
'मन के हारे हार है-मन के जीते जीत।'
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 'मन के हारे हार है-मन के जीते जीत।' हमें सकारात्मक रहते हुए आत्म-विश्वास के साथ जीवन के सभी क्षेत्र में कर्मरत रहना चाहिए। उन्होंने खेल सहित जीवन के सभी क्षेत्र में प्रतिभागियों की सफलता और सुखी जीवन की कामना की।
इस अवसर पर परम वीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के राष्ट्रीय कैप्टन डॉ. महन्तेश जी.के. और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (मध्यप्रदेश) के डॉ. राघवेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS