शिवराज जी दूध दे रहे हैं, वह ज्यादा पौष्टिक है- इमरती देवी

शिवराज जी दूध दे रहे हैं, वह ज्यादा पौष्टिक है- इमरती देवी
X
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का कहना है कि वे माहौल के हिसाब से बोल जाती हैं, उसे उल्टा-सीधा चला दिया जाता है। पढ़िए खबर-

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषणाहार के रूप में अंडा देने की पक्षधर रहीं कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का कहना है कि न तो वे मंत्री बनना चाहती हैं, न डिप्टी सीएम।

वे कहती हैं कि वे जिस सभा में जाती हैं, वहां के माहौल के हिसाब से बोल जाती हैं, बाद में उनके बोल को उल्टा-सीधा चला दिया जाता है।

मंत्री इमरती देवीं आज अतिथि शिक्षकों के धरने पर पहुंची। उन्होंने कहा कि मैं डबरा का विकास चाहती हूं, मंत्री या डिप्टी सीएम के पद कभी प्राथमिकता नहीं रहे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में अंडा बांटे जाने के सवाल पर इमरती बौखला गईं। उन्होंने कहा, कि उन्हें सवालों में उलझा दिया जाता है। उन्होंने कहा, कमलनाथ जी के समय दूध की मांग की थी। अब अंडा हो या दूध, बच्चों की सेहत बननी चाहिए। अब शिवराज सिंह जी दूध दे रहे हैं, अच्छी बात है, दूध ज्यादा पौष्टिक होता है।

Tags

Next Story