शिवराज-कमलनाथ ने किसानों को लेकर फिर दागे एक दूसरे पर सवाल, नहीं दे रहा कोई किसी का जवाब

शिवराज-कमलनाथ ने किसानों को लेकर फिर दागे एक दूसरे पर सवाल, नहीं दे रहा कोई किसी का जवाब
X
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच सवाल पूछने की श्रंखला जारी है। आज भी दोनों ने एक दूसरे को किसानों की याद दिलाई और सवाल पूछे। खास बात यह है कि दोनों में से कोई किसी का जवाब नहीं दे रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच सवाल पूछने की श्रंखला जारी है। आज भी दोनों ने एक दूसरे को किसानों की याद दिलाई और सवाल पूछे। खास बात यह है कि दोनों में से कोई किसी का जवाब नहीं दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा- नहीं मिला सवाल का उत्तर

मुख्यमंत्री चौहान ने आज कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि सच उजागर करने के लिये मैं अभी तक कमलनाथ से 10 सवाल पूछ चुका हूं एक का भी आज तक उत्तर नहीं मिला है। उन्होंने आज के सवाल में पूछा कि आपने कहा था कि किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरुआत करेंगे ,उसके अंतर्गत 1000 रुपए मासिक देंगे ,बताओ किसको दिया..? “

कमलनाथ ने लगाया यह आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि शिवराज जी सवालों से भागकर आप मध्य प्रदेश की जनता की निगाह में एक भगोड़े मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं। आप भाजपा की वह स्थिति कर देना चाहते हैं जिसे कहते हैं- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे। कमलनाथ ने कहा कि आपने वादा किया था कि हर जाति के सीमांत और लघु किसान को सूरजधरा और अन्नपूर्णा योजना में शामिल करके रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। आपने सबको तो जोड़ा नहीं बल्कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के जिन किसानों को पहले से इस योजना का लाभ मिलता था, उनको भी लाभ से वंचित कर दिया। है कोई जवाब?


Tags

Next Story