किसानोें को लेकर शिवराज-कमलनाथ ने पूछे एक दूसरे से सवाल, जानिए क्या हैं दोनों के सवाल

किसानोें को लेकर शिवराज-कमलनाथ ने पूछे एक दूसरे से सवाल, जानिए क्या हैं दोनों के सवाल
X
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच सवाल पूछने का सिलिसला आज रविवार को भी जारी रहा। आज भी दोनों ने किसानों से जुड़े सवाल पूछे और कहा कि वादों पर अमल नहीं किया गया।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच सवाल पूछने का सिलिसला आज रविवार को भी जारी रहा। आज भी दोनों ने किसानों से जुड़े सवाल पूछे और कहा कि वादों पर अमल नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री का सवाल

मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ से पूछा कि आप द्वरा घोषित मेरा खेत मेरा तालाब योजना का क्या हुआ। इसके तहत आपने भू जल स्तर बनाए रखने के लिए रियासती ब्याज दरों पर ऋण दिलाने का वादा किया था। इसे क्याें पूरा नहीं किया।

कमलनाथ का जवाबी सवाल

कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता जब खेत का सवाल करती है तो आप खलिहान की बात करने लगते हैं। शिवराज जी सवालों से भागिये मत। आपने किसानों से वादा किया था कि "मंडियों में कृषकों को फसल विक्रय मूल्य की 25 फीसदी तक की राशि को नगद भुगतान के रूप में देने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।" यह कदम क्यों नहीं उठे, आपके हाथ किसने बांध रखे हैं?

Tags

Next Story