शिवराज-कमलनाथ ने आज एक दूसरे पर छोड़े सवालों के तीर, दोनों के केंद्र में रहीं किसानों से जुड़ी योजनाएं

शिवराज-कमलनाथ ने आज एक दूसरे पर छोड़े सवालों के तीर, दोनों के केंद्र में रहीं किसानों से जुड़ी योजनाएं
X
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच आज भी सवालों के तीर छोड़े गए। दोनों ने एक दूसरे से किसानों से जुुड़ी योजनाओं को लेकर सवाल पूछे। दोनों ने एक दूसरे पर योजनाओं पर अमल न करने का आरोप लगाया।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच आज भी सवालों के तीर छोड़े गए। दोनों ने एक दूसरे से किसानों से जुुड़ी योजनाओं को लेकर सवाल पूछे। दोनों ने एक दूसरे पर योजनाओं पर अमल न करने का आरोप लगाया।

शिवराज का सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सवाल पूछते हुए फिर कमलनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं। चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए सरदार पटेल किसान स्वावलंबन योजना लागू करने की घोषणा की थी। उन्होंने पूछा, वे बताएं इसे क्यों नहीं लागू की।

कमलनाथ का जवाब

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि शिवराज जी अब तो आपकी जुबान भी आपके झूठ का साथ नहीं दे रही। आज आप जब झूठे सवाल पूछ रहे थे, तो आपकी जुबान लड़खड़ा रही थी। मेरा आपसे सीधा सवाल है कि आपने भाजपा के दृष्टि पत्र में लघु किसान स्वावलंबन योजना चलाने का वादा किया था। इस योजना में किसानों को समानुपातिक बोनस देने का वादा भी आपने किया था। आपने यह योजना क्यों लागू नहीं की और किसानों को बोनस क्यों नहीं दिया?


Tags

Next Story