MP POLITICS; शिवराज ने निभाया बहनाओं से किया वादा, घरेलू रसोई गैस 450 रूपए में देने के आदेश किए जारी

MP POLITICS; शिवराज ने निभाया बहनाओं से किया वादा, घरेलू रसोई गैस 450 रूपए में देने के आदेश किए जारी
X
सीएम शिवराज ने बहनों से किये वादे को निभाते हुए घरेलू गैस सिलेंडर को 450 में देने का आदेश जारी किया है। सीएम के इस आदेश से प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों का दामन खुशियों से भार दिया है।

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की बहन और बेटियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज ने बहनों से किये वादे को निभाते हुए घरेलू गैस सिलेंडर को 450 में देने का आदेश जारी किया है। सीएम के इस आदेश से प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों का दामन खुशियों से भार दिया है। बता दें कि ये सिलेंडर उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत 82 लाख उपभोक्ता के साथ साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को भी दिया जाएगा।

महीने में एक बार बहनो को मिलेगा योजना का लाभ

इस बात की घोषणा सीएम ने लाड़ली बहन योजना की चौथी किस्त जारी करते हुए खरगौन से की थी। बता दें कि प्रदेश में एक करोड़ 97 लाख घरेलू रसोई गैस कनेक्शन हैं। इन्हें गैस एजेंसी को गैस सिलेंडर भरवाने पर पूरी राशि देनी होगी और सरकार उनके आधार से लिंक खाते में अनुदान की राशि अंतरित कर देगी। बता दें कि प्रदेश की बहने इस योजना का लाभ महीने में महज एक बार उठा सकती है।

कम कीमत पर बहनों को मिलेगा गैस सिलेंडर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी घोषणा में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपयो की छूट दे दी है. वर्तमान में गैस सिलेंडर के दाम काफी कम हो गए, मगर राज्य सरकार अपनी लाडली बहनों को और भी कम कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जा रही है. लाडली बहनों को गैस एजेंसी पर 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा, जबकि शेष राशि सरकार द्वारा अदा की जाएगी।

Tags

Next Story