MP FREE LAPTOP : शिवराज मामा ने भांजे-भांजियों के खाते में लैपटॉप की राशि की ट्रांसफर, 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों को मिला लाभ

भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप की राशि ट्रांसफर की। साथ ही इस दौरान छात्र और छात्रों से बात करते हुए हौसला अफ़ज़ाहिर किया। बात दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में किया गया था। जहां पर हज़ारो की तादाद में विद्यार्थी पहुंचे और लैपटॉप की राशि प्राप्त की। बता दें कि इस योजना का लाभ उन्ही विद्यार्थीयों को मिला है जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हो।
78 हजार 641 विद्यार्थियों के बैंक खातों में राशि की ट्रांसफर
इस योजना के तहत प्रदेश के कुल 78 हजार 641 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये जमा किए जा रहे हैं। यह राशि लैपटाप खरीदने के लिए दी जा रही है। प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये के मान से 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रुपये अंतरित किए गए।इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के अलावा स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
47 जिलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया
इस कार्यक्रम में भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल जिले के 10 हजार 359 छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया । प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । तो वहीं 47 जिलों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसमें 68 हजार 282 विद्यार्थी ने वर्चुअली हिस्सा लिया ।
जानें क्या है इस योजना का मुख्या उद्देश्य
सीएम शिवराज ने 2023 में निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है जो विद्यालयी पढ़ाई के दौरान अपने अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है। एमपी फ्री लैपटॉप योजना कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें तकनीकी संसाधनों का उपयोग करके उनके अध्ययन को बढ़ावा मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS