Man ki baat : शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री ने मन की बात में प्रदेश के बच्चों का मनोबल बढ़ाया, बच्चों ने लगाए गुल्लक के पैसे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज (cm shivraj) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने मन की बात (man ki bat) में प्रदेश (state) की प्रतिभाओं (talents) का उल्लेख कर उनका मनोबल बढ़ाया है। कटनी जिले की 13 वर्ष की मीनाक्षी सहित देश के अन्य राज्यों से बच्चों के टी.बी.मुक्त भारत के लिए योगदान दिया। जिसकी पीएम मोदी ने की प्रशंसा कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया है। इन बच्चों ने अपनी गुल्लक के पैसे टी.बी. मुक्त भारत के लिए लगा दिए।
उन्होने कहा कि यह भावुकता से भरे होने के साथ प्रेरक करने वाला भी है। कम आयु में बड़ी सोच रखने वाले इन सभी बच्चों की मैं प्रशंसा करता हूँ।" इससे निश्चित ही अन्य बच्चों को ऐसे नेक कामों की प्रेरणा मिलेगी। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रशंसा से नि:संदेह पूरे देश के बच्चे राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य के प्रति अधिक सचेत और जागरूक होंगे।
पीएम ने लिया बच्चों का नाम
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के योगदान की बात करते हुए कहा कि "हम सब जानते हैं कि बच्चों को गुल्लक से कितना प्यार होता है। लेकिन मध्यप्रदेश के कटनी जिले की मीनाक्षी और पश्चिमी बंगाल के डायमंड हार्बर के 11 वर्ष के बश्वर मुखर्जी कुछ अलग हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में ग्वालियर निवासी कु. निधि पवैया जिन्होंने उत्तर प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में शॉट-पुट प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, का भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की छात्रा कु. निधि पवैया ने घुटने में गंभीर चोट के बावजूद शॉट-पुट में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। कु. निधि ग्वालियर जिले के चिनौर गाँव की निवासी है और उनके पिता छोटे सिंह पवैया किसान हैं। शिवरा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी विचार और कार्य नए भारत के निर्माण के लिए बच्चों, युवाओं और जन-जन को प्रेरित कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS