MP Election 2023 : शिवराज ने राहुल के लिए लगाई सवालों की झड़ी

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वक्तव्य पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी बताएं कि उन्होंने क्यों आदिवासी बहनों का हक छीना, किसानों की कर्जमाफी न करके उन्हें डिफॉल्टर बनाया। चार हजार रुपए बेरोजगारी भत्ते का युवाओं से झूठा वादा किया। राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में वोट नहीं, झूठे वचन पत्र के लिए माफी मांगना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल एक दिन पहले महाकौशल क्षेत्र में दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने उनसे कई सवाल दागे। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर कमलनाथ झूठ के सेल्समैन हैं। वे छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले कारनामे मप्र में गिना रहे हैं। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी मोहब्बत की बात करते हैं। लेकिन, असलियत में वो झूठ की दुकान चला रहे हैं। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटा है। राहुल गांधी मध्यप्रदेश को बांटने आए थे। राहुल को इस पर जवाब देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS