CM Shivraj : मतदान से पहले इस कांग्रेस नेता के घर पहुंचे शिवराज, जानिए क्यों?

CM Shivraj : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। मतदान के दो दिन पहले से चुनाव प्रचार पर रोक लगा जाएगी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज और भाजपा नेता कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के निवास पहुंचे और उन्हें मतदाता पर्ची देकर वोट करने की अपील की।
मतदाता पर्ची बांटने को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि आज से अपने मतदाता भाई बहनों के बीच पर्ची बांटने का शुरू किया है। पर्ची से मतदाता को जानकारी मिल जाती है। हम पर्ची के माध्यम से हम संपर्क करके यह आग्रह जरूर कर रहे हैं, कि वोट जरूर डालें और मध्य प्रदेश क समृद्धि और विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करें। सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के साथ अपने भाई बहनों से मिलकर अपील की कि भाजपा को वोट करें।
भाजपा ने किया पर्ची वितरण अभियान
शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए बीजेपी ने परंपरानुसार पर्ची वितरण अभियान शुरू किया है। इसके तहत सीएम शिवराज के साथ श्यामला हिल्स के भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी भी मौजूद थे। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अब महज कुछ घंटे ही बचे हैं, क्योंकि कल यानी कि 15 नवंबर को प्रचार थम जाएगा। चुनाव से पहले सीएम शिवराज को साइडलाइन करना अब बीजेपी को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। लेकिन उन्होंने अपने अंदाज और उनके चुनावी अभियान को देखकर उन्होंने बाजी पलट दी है। जिसके चलते पीएम मोदी खुद सीएम शिवराज की योजनाओं का वखान करने लगे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS