शिवराज बोले- कांग्रेस ने कहा था 10 दिन में करेंगे कर्जा माफ, 2200 करोड़ का कर्जा मैंने माफ किया

शिवराज बोले- कांग्रेस ने कहा था 10 दिन में करेंगे कर्जा माफ, 2200 करोड़ का कर्जा मैंने माफ किया
X
विकास पर्व के 12 वें दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी जिले के बड़गांव में जन-दर्शन को पहुंचे। तत्पश्चात उन्होंने महिला सम्मेलन एवं विकास पर्व के अंतर्गत आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में बहनें उपस्थित रहीं तो वहीं जन दर्शन के दौरान जनता ने सीएम शिवराज का पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत किया।

कटनी। विकास पर्व के 12 वें दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी जिले के बड़गांव में जन-दर्शन को पहुंचे। तत्पश्चात उन्होंने महिला सम्मेलन एवं विकास पर्व के अंतर्गत आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में बहनें उपस्थित रहीं तो वहीं जन दर्शन के दौरान जनता ने सीएम शिवराज का पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत किया। सीएम ने बहनों के आत्मसम्मान को बनाए रखने का संकल्प दोहराया और लगभग 313 करोड़ से अधिक लागत की 4 परियोजनाओं का भूमिपूजन कर कटनी जिले को विकास की सौगात दी। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा, कांग्रेस के लोगों ने वचन दिया था की 10 दिन के अंदर सबका कर्जा माफ करेंगे। नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। मेरे बहनों भाइयों कांग्रेस ने न तो कर्जा माफ किया और न ही मुख्यमंत्री बदला। कांग्रेस के कारण किसान डिफॉल्टर हो गए उनका 2200 करोड़ रुपए का ब्याज मैंने भरवाया। उन्होंने कहा कांग्रेस 18% ब्याज पर कर्जा देती थी। हमने 0% पर किसानों को ब्याज देना शुरू किया ।

हवाई जहाज से बुजुर्गों को यात्रा करवा रहा हूं

इस अवसर पर सीएम ने कहा इस इलाके में अब हैंडपंप और कुए का पानी नहीं बल्कि पाइप लाइन बिछाकर घरों में टोंटी वाला नल लगाकर पीने का पानी देंगे। कटनी जिले के 159 गांव, रीठी के 109 और जनपद कटनी के 50 गांव इस योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा किसान भाइयों 13 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बहोरीबंद नहरों की मरम्मत और पुनर्निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि पानी सीधे आपके खेतों में जाए। आईटीआई भवन और बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास बनवा रहे हैं। स्लीमनाबाद के तहसील का कार्यालय भी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेसी केवल वादे करते हैं। इन्होंने बेटियों से कहा, शादी में 51 हजार रुपया देंगे। इनकी सरकार आई शादी हो गई, डोली उठ गई, बेटी ससुराल चली गई साल भर हो गया लेकिन कमलनाथ का पैसा नहीं आया। इन्होंने बेटियों के साथ भी गद्दारी की। मेरी बहनों यही कांग्रेस थी जिसने संबल योजना बंद कर दी थी। मैं एक्सीडेंटल मौत में 4 लाख और सामान्य मौत में 2 लाख रुपए देता था। मैं बुजुर्गों को रेल से तीर्थ यात्रा करवाता था, कांग्रेस ने वो भी बंद कर दी थी। अब फिर से मैंने तीर्थ दर्शन योजना चालू की है और हवाई जहाज से बुजुर्गों को यात्रा करवा रहा हूं।

अब 21 से 23 साल की बेटियां भी लाड़ली बहना की लाभार्थी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहनों अब 21 साल से 23 साल की बिटिया रह गई थी उनके भी आवेदन भरवा रहा हूं। कुछ ट्रैक्टर वाली बहनें रह गई थीं उन्होंने भी मुझे कहा हम भी गरीब हैं। 5 एकड़ से कम जमीन है ट्रैक्टर है तो क्या हो गया वह तो किराए से चलाते हैं। मेरी बहनों चिंता मत करना उनका भी रजिस्ट्रेशन कर रहा हूं। चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर अगर कोई बहन-बेटी की तरफ, मासूम बिटिया की तरफ गलत नजर से देखेगा, दुराचार करेगा तो उसको सीधे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। उसका घर भी नहीं बचने दूंगा, बुलडोजर भी चलाऊंगा। दुष्ट और अत्याचारी हैं उनको सजा देनी पड़ेगी ताकि मां, बहन और बेटी का सम्मान बढ़े।

Tags

Next Story