शिवराज ने कहा- उमा जी केवल उनकी दीदी ही नहीं, उनसे मां का प्यार भी मिलता है, उमा ने भी ट्वीट में स्थिति स्पष्ट की

भोपाल। मुख्मयमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बीच तनातनी की बर्फ शनिवार को पिघलती दिखी। दोनों ने ट्वीट के जरिए एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। शिवराज ने कहा कि उमा जी उनकी दीदी ही नहीं, उनसे मां का प्यार भी मिलता है तो उमा ने ट्वीट कर अनबोला कहने पर सफाई दी।
शिवराज ने कहा- मैं उमा के सदैव साथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर उमा भारती के अनबोला संबंधी ट्वीट का जवाब दिया। शिवराज ने लिखा कि उमा भारती जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफॉर्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं। वे केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूँ।
उमा ने कहा- आ गया था शिवराज का फोन
उमा भारती ने शनिवार को आज भी चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि मुझसे यह भूल हो गई कि मैं आपसे यह तथ्य शेयर नहीं कर पाई कि जिस दिन मैने शिवराज से मीडिया के माध्यम से संवाद होने के बारे में जानकारी दी थी तो मुझे तत्काल शिवराज जी का फोन आ गया था। हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत फोन पर हुई कि हम शीघ्र ही बैठक कर सभी विषयों पर सकारात्मक तथा निर्णायक चर्चा करेंगे। उन्होंने लिखा कि शिवराज का मेरे प्रति स्नेह एवं उनके प्रति मेरे मन में सम्मान कोई भी कमी कभी नहीं आ सकती। उमा ने यह भी लिखा कि कल रामनवमी के अवसर पर मेरा पहले से ही ओरछा के रामराजा सरकार के दर्शन का कार्यक्रम था। मुझे जानकारी हुई है कि शिवराज भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कल ओरछा नगरी भी अयोध्या की तरह जगमगाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS