Shivraj Singh Chouhan : एक बुजुर्ग महिला आकर सीधे लिपट गई, उसने माथा चूमा और आशीर्वाद दिया, मेरी आंखों में आंसू आ गए

Shivraj Singh Chouhan : एक बुजुर्ग महिला आकर सीधे लिपट गई, उसने माथा चूमा और आशीर्वाद दिया, मेरी आंखों में आंसू आ गए
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को 130 सीट से अधिक सीटें मिलेंगी। जिस तरह से मतदाताओं ने अपना वोट दिया है

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को 130 सीट से अधिक सीटें मिलेंगी। जिस तरह से मतदाताओं ने अपना वोट दिया है, लाड़ली बहनों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मतदान किया है, इससे साफ हाे गया है कि भाजपा इस बार फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने जितनी भी योजनाएं बनाईं, वह जनता के कल्याण के लिए बनाई। मेरा सौभाग्य है कि चुनाव के दौरान जहां भी गया, लोगों ने भरपूर प्यार दिया। बुजुर्ग महिलाओं ने तो माथा चूमकर अपना आशीर्वाद दिया। कई बार मैं भावुक भी हुआ, पर जनता के प्यार के सामने नतमस्तक रहा। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को मुख्यमंत्री निवास में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कई यादें साझा की। खासतौर पर चुनाव प्रचार के दौरान के बयान व उस पर हुई राजनीति के बारे में भी बताया।

इतना प्यार, सम्मान सब-कुछ पाकर मैं धन्य हुआ

सीएम ने कहा कि जहां भी गया, बहनों का इतना प्यार मिला कि उसे ताजिंदगी नहीं भूल सकता। एक बार तो एक बुजुर्ग महिला आकर सीधे लिपट गई। उन्होंने माथा चूमा और आशीर्वाद दिया। मेरी आंखों में आंसू आ गए। इस तरह की कई घटनाएं आज भी मेरे जेहन में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहनों से लेकर बुजुर्गों ने गले लगाकर इतना सम्मान दिया कि इसे बयां नहीं कर सकता। आखिर में जिंदगी में और क्या चाहिए? इतना प्यार, सम्मान सब-कुछ पाकर अपने आप को धन्य मान रहा हूं। राजनीति में जिस तरह से द्वंद ही द्वंद्व होता है, ऐसे में यह प्यार मुझे संबल प्रदान करता है। 

दिग्विजय 10 साल सीएम रहे पर राघौगढ़ में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं

उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में बताया कि जब वे पहली बार राघौगढ़ दौरे पर गए तो मुझे लगा था कि यहां से चुने गए दिग्विजय सिंह 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं, इस क्षेत्र का कायाकल्प हो गया होगा, पर देखकर आश्चर्य में पड़ गया कि यहां तो सड़क तक नहीं है। मेरे मन में कल्पना थी कि जैसे मैंने बुधनी में विकास कार्य कराया है, वैसा ही होगा, पर यह देखने के बाद मुझे ग्लािन हुई। बाद में वहां के विकास के लिए मेरी सरकार ने काम किया। जिस क्षेत्र का 10 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहा हो, उस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं नहीं हों, यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। 


Tags

Next Story