शिवराज ने अपने मंत्रियों से कहा, मध्यप्रदेश में नहीं बंद होंगी आर्थिक गतिविधियां, जानिए और क्या कहा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को हुई केबिनेट की बैठक से पहले मंत्रियों से अनौपचारिक चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।चौहान ने स्पष्ट कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ रही है लेकिन फिलहाल प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी। उन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर आगामी 12 जनवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा। एक दिन में तीन लाख लोगों को ऋण स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह एक बड़ा कदम होगा। यह कार्य प्रतिमाह किया जाएगा। राज्य स्तरीय समिति और जिलों की समितियों से संपर्क कर मध्यप्रदेश को विभिन्न और स्व-रोजगार योजना में अग्रणी बनाने के प्रयास करेंl
वैक्सीनेशन की उपलब्धि पर दी बधाई
मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन में सभी प्रांतों से आगे रहने की उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों, स्थानीय प्रशासन, जन-प्रतिनिधियों, शिक्षक संगठनों और नागरिकों को बधाई दी है।मंत्रि-परिषद के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने प्रभार के जिलों में बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य का निरंतर जायजा लें। इस कार्य को गति देने के लिए अपने नेतृत्व में प्रयास करें। चौहान ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश उन राज्यों में शामिल है, जहाँ बेरोजगारी की दर सबसे कम है। निश्चित ही यह मध्यप्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
आर्थिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं
शिवराज ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं रहेगा। संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियों का पालन हमें करना है। गरीब व्यक्ति को रोजी-रोटी के लिए परेशान नहीं होना पड़े, साथ ही सभी वर्गों की जीविका के काम में कोई संकट खड़ा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए। विद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता से उपस्थिति की व्यवस्था कायम रहेगी।सभी सदस्य अपने जिलों में अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन प्लांट, सिटी स्केन और अन्य उपकरणों की उपलब्धता का जायजा लें। होम आइसोलेशन के लिए आवश्यकता पड़ने पर कोविड केयर सेंटर्स के संचालन की तैयारी भी देखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS