शिवराज ने बताया सरकार का लक्ष्य, 20 जनवरी तक होगा 15-18 आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण

भोपाल। समूचे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी 15-18 वर्ष के बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान सोमवार 3 जनवरी से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पहला टीका लगवाने वाली छात्रा को बैच लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि 20 जनवरी तक 15-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को टीका लग जाए। इसके लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे उन्हें प्रोत्साहित करें जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। चौहान शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण महा अभियान के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। सीएम ने बच्चों के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली।
डरना नहीं इससे लड़ना है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है। हमें इससे डरना नहीं है, लड़ना है। टीकाकरण हमें सुरक्षा प्रदान करता है प्रदेश की 95 फीसदी पात्र जनसंख्या को टीके का पहला डॉज और 92 प्रतिशत लोगों को टीके का दूसरा डोस लगाया जा चुका है । बता दें, मध्यप्रदेश में सुबह 9.30 बजे के बाद हायर सेकेंडरी स्कूलों पर बने सेंटर पर टीका लगना शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक लगेगा। पहले दिन करीब 7 हजार सेंटर पर 12 लाख डोज लगाने का टारगेट है।
भोपाल में 177 केंद्रों पर टीकाकरण
भोपाल के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि यहां 40 हजार 15 से 18 साल के बच्चों को 177 केन्द्र पर वैक्सीन लगेगी। उन्होंने बताया कि चार दिन में सभी स्कूलों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। शाला त्यागी बच्चों को आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर पास के स्कूल में बने सेंटर लाने की जिम्मेदारी दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS