उत्तराखंड में शिवराज आज से करेंगे प्रचार, विजयवर्गीय ले रहे बैठकें, जल्द तय होगा उमा का यूपी और प्रहलाद का मणिपुर दौरा

हरिभूमि, भोपाल। देश के पांच राज्यों उत्तरप्रदेश ( Uttar Pradesh ), उत्तराखंड ( Uttarakhand), पंजाब ( Punjab) , गोवा ( Goa) व मणिपुर ( Manipur) में हो रहे विधानसभा के आम चुनाव ( General election ) के दौरान भाजपा ( Bjp ) नेतृत्व ने मप्र से जुड़े प्रमुख भाजपा नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारना शुरू कर दिया है। गोवा में पहले ही प्रचार कर चुके मप्र के मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh Chauhan ) रविवार से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash vijayvargiya ) उत्तराखंड पहुंचकर विधानसभावार संगठन की बैठकें ले रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती 15 फरवरी के बाद उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में 15 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार करेंगी। जबकि मणिपुर में प्रदेश प्रभारी रह चुके केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ( Prahlad singh Patel ) भी जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए मणिपुर जाने वाले हैं।
पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेतृत्व ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भी उप्र और उत्तराखंड के लिए चुनावी कार्यक्रम तय कर दिया है। चौहान 6 से 19 फरवरी तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इससे पहले शिवराज सिंह गोवा में भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं। चौहान 6, 7, 10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली और रोड शो करेंगे। जबकि 13, 14, 18 और 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश का चुनावी दौरा कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।
लोहाघाट से शुरू करेंगे प्रचार -
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सुबह 11.30 बजे उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र के लोहाघाट विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2:25 बजे भाजपा के प्रत्याशी तिर्लोक सिंह चीम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। चौहान अपराह्न 4:10 बजे बाजपुर में पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। यहां से जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचकर शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी नेताओं के साथ चर्चा के बाद वापस मप्र लौटेंगे।
मंत्री भदौरिया, तोमर ने संभाला मैदान -
मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया व प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी उप्र के चुनाव प्रचार में मैदान संभाल लिया है। भदौरिया को पार्टी ने कन्नौज का प्रभारी बनाया है, वे 24 जनवरी को ही कन्नौज पहुंच चुके हैं। भदौरिया के अलावा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तैनाती उप्र के बदांयू सीट पर की गई है। जल्द ही पार्टी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह व रामखेलावन पटेल के दौरे भी तय करने जा रही है, वे बुंदेलखंड अंचल में चुनाव प्रचार करेंगे।
विजयवर्गीय ने ली संगठन की बैठक -
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी पार्टी ने उत्तराखंड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। विजयवर्गीय ने शनिवार व रविवार को ज्वालापुर विधानसभा से प्रत्याशी सुरेश राठौर के साथ रणनीतिक चर्चा के बाद विधानसभा की कोर कमेटी सदस्यों के साथ बैठक की। इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का यूपी व मणिपुर दौरे का कार्यक्रम तय हो रहा है। प्रहलाद पटेल पूर्व में मणिपुर प्रदेश के प्रभारी भी रह चुके हैं, टिकट वितरण के दौरान भी केंद्रीय नेतृत्व ने पटेल की राय को भी अहमियत दी थी। इसके अलावा उप्र में लोधी वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए पार्टी उप्र में भी उन्हें दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में चुनाव मैदान में उतारेगी।
15 के बाद प्रचार में उतरेंगी उमा भारती -
मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी 15 फरवरी के बाद उप्र व उत्तराखंड के चुनाव अभियान में शामिल होंगी। उमा अभी एक धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त हैं, जिसका हवन व पूणार्हुति कार्यक्रम 14 व 15 फरवरी को होगा। इसके बाद वे चुनाव प्रचार में शामिल होंगी। उमा ने पार्टी नेतृत्व से 15 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार में काम दिए जाने का अनुरोध कर दिया है। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही उमा भारती का कार्यक्रम तय करेगा। गौरतलब है कि उमा भारती उत्तरप्रदेश के चरखारी विधानसभा सीट से विधायक और झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुकीं हैं। वे राम मंदिर आंदोलन से जुड़ीं रहीं हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए वे उपयोग साबित हो सकतीं हैं, खासतौर से यूपी के बुंदेलखंड अंचल में उमा भारती की चुनाव प्रचार में अहम भूमिका होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS