BHOPAL NEWS; शिवराज 28 अगस्त को इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का करेंगे लोकार्पण, तैयारियों का जायजा लेने हमीदिया पहुंचे सारंग

BHOPAL NEWS; शिवराज 28 अगस्त को इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का करेंगे लोकार्पण, तैयारियों का जायजा लेने हमीदिया पहुंचे सारंग
X

भोपाल ; मध्य प्रदेश में बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता इन दिनों जमीनी स्तर पर जनता के हित में काम करते नजर आ रहे है। ताकि इसका फायदा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिले। इसी कड़ी में जहां सीएम शिवराज ने जनता के हित में सौगातों की झड़ी लगा दी है। तो वही सीएम शिवराज 28 अगस्त को गांधी मेडिकल कॉलेज में नवीन इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण और नवीन भवन निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। जिसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई।

मंत्री सारंग ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इसके साथ ही इन दिनों प्रदेश के शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग भी एक्शन मोड में आ गए है। बता दें कि हाल ही में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग गांधी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री सारंग ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक कर सीएम के आगमन को लेकर एहम निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री सारंग के साथ कलेक्टर आशीष सिंह, एसीएस मो. सुलेमान भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story