MP NEWS; चुनाव से पहले संविदा कर्मचारियों को शिवराज का बड़ा तोहफा, 100 से ज्यादा कर्मचारी हुए नियमित

MP NEWS; चुनाव से पहले संविदा कर्मचारियों को शिवराज का बड़ा तोहफा, 100 से ज्यादा कर्मचारी हुए नियमित
X
शिवराज सरकार ने 100 से ज्यादा संविदा कर्मचारीयों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। चुनाव से पहले मिले सौगात को लेकर कर्मचारियों में खुश की लहर है।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा नजदीक आ रहे है। वैसे वैसे शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के हित में सौगातों की झड़ी लगा दी है। इन सौगातों के जरिए सीएम शिवराज हर वर्ग को साधने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर शिवराज सरकार ने 100 से ज्यादा संविदा कर्मचारीयों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। चुनाव से पहले मिले सौगात को लेकर कर्मचारियों में खुश की लहर है।

विधानसभा के कर्मचारियों को सीएम का तोहफा

बता दें कि यह तोहफा विधानसभा के कर्मचारियों को दिया गया है। दरअसल मध्यप्रदेश शासन ने एमपी विधानसभा में पदस्थ कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। जिन कर्मियों को रेग्युलर किया गया है उनमे 18 संविदा जबकि 97 कार्यभरित कर्मचारी है। वही इस ऐलान के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सभी नियमित हुए कर्मियों को प्रमाण पत्र भी बांटे। सीएम शिवराज द्वारा दिए गए इस सौगात का फायदा उन्हें विधानसभा चुनाव में कितना मिलता है। यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

Tags

Next Story