MP Politics: शिवराज सरकार पर बड़ा संकट, मंत्रियों में ठनी, आई इस्तीफे की नौबत

MP Politics: शिवराज सरकार पर बड़ा संकट, मंत्रियों में ठनी, आई इस्तीफे की नौबत
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में बड़ी फूट होने की खबर सामने आई है। बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्री गोपाल भार्गव और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत कुछ विधायकों ने सीएम शिवराज से मुलाकात की। मंत्री और विधायकों की इस मुलाकात में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत की गई।

MP Politics : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में बड़ी फूट होने की खबर सामने आई है। बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्री गोपाल भार्गव और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत कुछ विधायकों ने सीएम शिवराज से मुलाकात की। मंत्री और विधायकों की इस मुलाकात में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत की गई।

मुलाकात में लोगों ने सीएम शिवराज से कहा की मंत्री भूपेन्द्र सिंह ऐसे लोगों को तबज्जो दे रहे है जो उनके विरोधी है, सागर में भूपेन्द्र सिंह की सहमति के बिना कोई काम नहीं हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि भूपेंद्र सिंह से नाराज गुट ने

सीएम शिवराज से साफ तौर पर कह दिया है कि अगर ऐसा ही आलम रहा तो हम सभी मिलकर इस्तीफा दे देंगे। वही सीएम शिवराज ने सभी को भरोसा दिया कि वे इस मसले पर बात करेंगे।

सीएम से मिलने के बाद मंत्रियों का गुट बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की। इसके अलावा मंत्रियों का गुट बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश से मिलने की तैयारी कर रहे है। गुट का कहना है कि अगर समाधान नही हुआ तो हम दिल्ली जाएंगे।

हालांकि आपको बात दें कि बाद में मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा की हम सब एक है। हमारा किसी से कोई मतभेद नहीं है। पार्टी मेरे लिए मां के समान है, मै सीएम सहाब से किसी दूसरे मसले को लेकर मिला था।

Tags

Next Story