शिवराज की चेतावनी- दंगाई दंडित तो होंगे ही, उनसे सरकारी-निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी होगी

शिवराज की चेतावनी- दंगाई दंडित तो होंगे ही, उनसे सरकारी-निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी होगी
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रामनवमी के अवसर पर खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। यहां पत्थर फेंकने और दंगा करने वाले दंडित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति भंग करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। इतना ही नहीं इनकी वजह से सरकारी और निजी संपत्ति को जो नुकसान हुआ है, उसकी वसूली भी इन दंगाईयों से ही की जाएगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रामनवमी के अवसर पर खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। यहां पत्थर फेंकने और दंगा करने वाले दंडित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति भंग करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। इतना ही नहीं इनकी वजह से सरकारी और निजी संपत्ति को जो नुकसान हुआ है, उसकी वसूली भी इन दंगाईयों से ही की जाएगी।

चिन्हित कर लिए गए हैं दंगाई

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की धरती में दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं। दंगाइयों को सिर्फ जेल भेजना नहीं है बल्कि जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनको दंडित तो करेंगे ही साथ में सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से करेंगे। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली का अधिनियम पास किया है। क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन हम कर रहे हैं। नुकसान का आकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे। हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।

Tags

Next Story