तेज आवाज साइलेंसर विक्रय व लगाने दुकान मालिक व मैकेनिक जाएंगे जेल

भोपाल। बाइक में तेज आवाज के साथ पटाखा छोड़ने जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश व लोगों की शिकायतों के बाद यातायात पुलिस ने इस पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति बनाई है। इस को लेकर मंगलवार से एक विशेष अभियान भी शुरू किया गया है। तेज आवाज साइलेंसर विक्रय व लगाने दुकान मालिक व मैकेनिक पर कार्रवाई शुरू की गई है। ट्रैफिक डीसीपी मृगाखी डेका ने बताया कि अभी हम दुकान मालिक व मैकेनिकों को अभियान चलाकर अवैध तरीके से मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर इन साइलेंसरों को लगाने जागरूक रहे है। इससे क्या नुकासन है,यह बताया जा रहा है। इसके बाद भी अगर नहीं मानते तो वाहन चैकि के दौरान मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 182 के तहत कारवाई की जाएगी। अभी इस संबंध में कार डेकोरेटर्स के विरूध अवैध रूप से स्पेयर पार्ट विक्रय करने एवं मोटर साइकिल में लगाने पर मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 परिवर्तित साइलेंसर,जो विक्रय करने के लिए दुकान रखे थे। उन्हें जप्त कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जहां पर उन्हें राजसात कर दुकान मालिक पर एक लाख का जुमार्ना वसूला गया। अगर इसके बाद भी साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक पर भी कार्रवाई होगी। मैकेनिक को जेल भेजा जाएगा।
कमजोर दिल वाले लोगों की बिगड चुकी है हालत
कई बार देखने में आया है कि सड़क पर अचानक तेज आवाज के साथ पटाखा छूटने जैसी आवाज सुन राहगीर दहल जाते हैं, इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। कमजोर दिल वाले लोगों की हालत तक बिगड़ चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS