नारायण नगर, अवधपुरी और पांच नंबर स्टॉप की दुकानें होंगी शिफ्ट

भोपाल। नई शराब नीति के तहत देसी शराब दुकानों पर अंग्रेजी शराब बेचने के फसले के बाद शहर भर में जगह जगह शराब दुकानों को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे है। नारायण नगर, अवधपुरी और पांच नंबर स्टॉप की दुकानों को लेकर रोजाना विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में इन दुकानों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरु कर दी गई है। जिला प्रशासन इस क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर रहा है, जिससे मामले को निपटाया जा सके। मालूम हो कि देसी दुकानों पर अंग्रेजी शराब बेचने के आदेश की वजह से दुकानों को इधर उधर शिफ्ट किया गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोग विरोध में आ गए है।
शराब दुकानों के स्थान बदलने को लेकर शहर में आधा दर्जन जगहों पर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। स्थानीय रहवासी और महिलाएं शराब दुकानों को लेकर उग्र होने लगे है। चार दिन पहले खजूरी कलां सड़क पर खोली गई दुकान के बाहर लगे बैनर को फाड़ दिया और दुकान का शटर गिरा दिया। इसी तरह रत्नागिरी बायपास रोड पर देसी और अंग्रेजी शराब दुकानों का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है। नए नियमों के तहत अब देसी शराब दुकान से अंग्रेजी शराब भी बेची जा सकती है। ऐसे में ठेकेदार ने डेढ़ किमी दूर खजूरी कलां मुख्य मार्ग में देसी दुकान शिफ्ट कर दी। विरोध के बाद इसे बंद कर दिया गया था। मुख्य सड़क से करीब डेढ़ सौ फीट अंदर दुकान का संचालन शुरू कर दिया गया। जिसे विरोध के बाद फिर बंद कर दिया गया है।
- नारायण नगर, अवधपुरी, 5 नंबर में भी विरोध
रहवासी क्षेत्र में क्षेत्र में शराब दुकान खोलने के विरोध में नारायण नगर, अवधपुरी, पांच नंबर बस स्टॉप में भी रहवासी विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। रहवासी शराब दुकानों को आबादी से दूर ले जाने की मांग कर रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि राजस्व के लिए आम जनता की जिंदगी दांव पर नहीं लगाई जा सकती है। लोगों ने साफ कर दिया कि दुकानें किसी भी हाल में नहीं खुलने दी जाएंगी।
- रहवासियों से कर रहे बातचीत
शराब दुकानों को लेकर लोगों का विरोध सामने आया है, जिसको लेकर बातचीत की जा रही है। अगर जरूरत होगी तो दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया जाएगा।
अविनाश लवानिया, कलेक्टर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS