डॉक्टरों की कमी होगी पूरी, पहली बार एनएचएम द्वारा साक्षात्कार द्वारा की जा रही नियुक्तियां

भोपाल। मध्य प्रदेश में मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से बड़ी संख्या में डॉक्टरों की भर्तियां की जा रही हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से किए जा रहे हैं। एनएचएम की तरफ से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डाक्टरों के पद साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से भरे जा रहे हैं। 6 अप्रैल को जारी इन रिक्तियों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लगातार चल रहे हैं।
प्रदेश में जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलाकर 139 सिमॉन्क सेंटर (जहां सीजर डिलीवरी की सुविधा है) के लिए एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, गाइनेकोलॉजिस्ट और लेडी मेडिकल आॅफिसर के पद निकाले गए हैं। इनमें गायनकोलॉजिस्ट के 31, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के 56 और महिला चिकित्सा अधिकारी के 78 पद हैं। इसके अलावा जिला अस्पतालों में गायनी आइसीयू में 9 डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS