लापरवाही बरतने पर 8 चिकित्सा अधिकारियों को शो कॉज नोटिस, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब

नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश के अनुमोदन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनयू खान ने आरसीएच/अनमोल एमपी पोर्टल पर गर्भवती माताओं और बच्चों के पंजीयन और अपडेशन कार्य की लक्ष्य पूर्ति के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में जिले के 8 चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जिन चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ब्लाक नरसिंहपुर डॉ. जीपी भनारिया, गोटेगांव डॉ. एनके महलवान, करेली डॉ. विनय ठाकुर, चांवरपाठा डॉ. रामेश्वर पटैल, चीचली- सालीचौका डॉ. शिप्रा कौरव एवं सांईखेड़ा डॉ. जगदीश वर्मा, मेडिकल ऑफिसर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुर डॉ. अशोक शर्मा तथा मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडरवारा डॉ. वायएस मेहते के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त पोर्टल में डाटा एंट्री की ब्लाकवार समीक्षा राज्य स्तर पर की गई, जिसमें जिले के उक्त चिकित्सा ब्लाकों में गर्भवती माताओं और बच्चों के पंजीयन व अपडेशन की प्रगति अत्यंत निराशाजनक पाई गई। इस पर मिशन संचालक एनएचएम/ कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इस कार्य को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही मानते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS