चिरायु अस्पताल को कारण बताओ नोटिस, आयुष्मान कार्ड पर मरीजों का इलाज करने से किया था इंकार

भोपाल। कोरोना संक्रमितों का इलाज आयुष्मान कार्ड पर करने से इंकार करने के मामले में चिरायु अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद जब अस्पताल ने डेथ सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया तो मृतिका के बेटे योगेश बलवानी ने वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप था कि अस्पताल का कहना है राशि जमा करने के बाद ही डेथ सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
मरीज के परिजन और चिरायु अस्पताल के मैनेजर गौरव बजाज के बीच आयुष्माकन कार्ड को लेकर हुए विवाद का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मरीज के बेटे योगेश बलवानी कहते दिख रहे हैं कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है तो मैनेजर गौरव बजाज ने साफ इनकार कर दिया कि हमें ऊपर के आदेश हैं आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार नहीं करेंगे, जो करना हो कर लो। इसके बाद गौरव बजाज गार्ड से कहकर योगेश को बाहर फेंकने की बात कहते हैं।
आरोप है कि इस बारे में जब योगेश ने डॉक्टर गोयनका से बात की तो उन्होंने भी दुत्कारते हुए कहा कि तुझे सीएम के पास शिकायत करना है कर दे, कलेक्टर के पास शिकायत करना है कर दे। हम आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार नहीं करेंगे।
इसके बाद रविवार को मरीज के परिजन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि चिरायु अस्पताल प्रबंधन द्वारा राशि जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है और राशि जमा नहीं करने पर मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज देने से इंकार किया जा रहा है।
वहीं पूरे घटनाक्रम पर डॉक्टर गोयनका ने भी वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। डॉ. गोयनका का कहना है कि सरकार द्वारा आदेश देने के बाद से अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS