मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दो टूक-स्क्रिप्ट दिखाओ, परमिशन पाओ, कल ही आश्रम के सेट पर बजरंग दल ने की थी तोड़फोड़

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दो टूक-स्क्रिप्ट दिखाओ, परमिशन पाओ, कल ही आश्रम के सेट पर बजरंग दल ने की थी तोड़फोड़
X
प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम – 3 पर उठे विवाद के बाद मध्यप्रदेश सरकार सख्त हो गई है। सरकार अब नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी। तभी अनुमति मिलेगी।

भोपाल। प्रकाश झा (prakash jha) की वेब सीरीज आश्रम – 3 (aashram-3) पर उठे विवाद के बाद मध्यप्रदेश सरकार (mp government) सख्त हो गई है। सरकार अब नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी। मध्यप्रदेश में शूटिंग करने आइए स्वागत है लेकिन आपत्तिजनक कंटेंट या किसी की भावनाओं को आहत करने वाला कंटेंट नहीं चलेगा। भोपाल में पुरानी जेल के सामने चल रही प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 पर विवाद की स्थिति बन गई है। रविवार को बजरंग दल (bajrang dal) के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग स्थल पर जमकर तोड़फोड़ की है। बजरंग दल के कार्यकर्ता घुस गए और उन्होंने यूनिट के सामान, गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। देर रात 4 लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी भी की है। बजरंग दल का कहना है कि प्रकाश झा ने आश्रम वेब सीरीज में आश्रम व्यवस्था को गलत तरीके से दिखाया है जो हमारी संस्कृति पर चोट है, यदि सीरीज का नाम और कंटेंट नहीं बदला तो भोपाल में शूटिंग नहीं होने देंगे। मामला गरमाने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार भी इस मामले में सख्त हो गई है। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्म हो, ओटीटी या वेब सीरीज, शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को इसकी स्क्रिप्ट दिखानी होगी उसके बाद जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर शूटिंग हो सकेगी।

Tags

Next Story