Shri Krishna Janmashtami : जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता, आयोजक ने रखे लाखों के इनाम

Shri Krishna Janmashtami : जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता, आयोजक ने रखे लाखों  के इनाम
X
Shri Krishna Janmashtami : भोपाल। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल शहर में 6 और 7 सितम्बर को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Shri Krishna Janmashtami : भोपाल। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी भोपाल (Bhopal) के अलग-अलग क्षेत्रों (Area) में मटकी फोड़ (Matki Foad) प्रतियोगिता (Program) का आयोजन (Organize) किया जा रहा है। भोपाल शहर में 6 और 7 सितम्बर को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भोपाल सहित प्रदेश के मंदिरो में तैयारियाँ की जा रही हैं।

भोपाल के नेहरू नगर में आयोजित होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार विजेता को 1 लाख 1हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार तथा अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किये जाएंगे। शहर भर से विभिन्न युवाओं की टोलियां इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस दौरान भगवान् कृष्ण के भजनों पर आधारित एक संगीत कार्यक्रम होगा तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता के बाद जोरदार आतिशबाजी भी की जाएगी। सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था मातृभूमि संगठन द्वारा विगत 18 वर्षों से यह आयोजन निरंतर किया जा रहा है।

देशभर में तैयारियां

हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को बहुत ही श्रद्धा और आदर के साथ मनाया जाता है। यह जन्मोत्सव एक पर्व के रूप ही विशेष तिथियों और नक्षत्रों के अनुसार ही मनाया जाता है। भगवान के जन्म समय को लेकर देशभर की मंदिरों को पहले से ही बहुत खास तरीके से सजाया जाता है। जिसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सजग हो कर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराता है।

सनातन धर्म से सीधा संपर्क रखने वाले लोगों के की कमी विश्व भर में नहीं है। खास बात यह भी है कि अन्य धर्मों के लोग जब सनातन धर्म को पढ़ते और समझते हैं तो वह भी इस धर्म से प्रेरित हो कर भगवान कृष्ण, राम और शिव को अपना लेते हैं और पूरी तरह से ही उनकी भक्ति में लीन हो कर समाज सेवा करते हुए अपने जीवन में सादगी लाते हुए ईश्वर के उपदेश को जन जन तक पहुंचाते हैं। इस वर्ष 7 सितंबर को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देश भर में लाेग पूरे उत्साह के साथ मनाने को आतुर हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप, बाल गोपाल की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। जन्माष्टमी से जुड़े महत्व, कथा, और अन्य आवश्यक जानकारियों के लिए लोग विद्वानों के पास पहुंच रहे हैं और इसी दिन मटकी फोड प्रतियोगिता भी की जा रही है। जिसमें बड़ी राशि का नगद पुरस्कार भी रखा गया है।

Tags

Next Story