Panna jugal kishore temple : नहीं थम रहा पन्ना राजघराने का मामला, ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Panna jugal kishore temple : नहीं थम रहा पन्ना राजघराने का मामला, ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
X
इस मामले में दतिया राजघराने के कुंवर राजा राहुल देव सिंह भी राजघराने की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने शासन को करणी सेना द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी है।

रिपोर्ट राजीव मिश्रा

दतिया। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के पन्ना(panna) में राजघराने द्वारा स्थापित प्राचीन जुगलकिशोर मंदिर में राजघराने की राजमाता एवं राजगद्दी पर आसीन उनके पुत्र को मंदिर में चली आ रही राजघराने की पूजा पद्धति परंपरा से वंचित करने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस मामले में दतिया राजघराने के कुंवर राजा राहुल देव सिंह भी राजघराने की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने शासन को करणी सेना द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी है।

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय संरक्षक मध्य प्रदेश के दतिया राजघराने के कुंवर राजा राहुल देव सिंह शासन को वीआईपी कल्चर समाप्त करने की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने पन्ना राजघराने की राजमाता के साथ किए गए दुर्व्यवहार की निंदा भी की है। उन्होंने मांग की है कि मामले का निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने इस सारी घचना को साजिश ठहराया है। उन्होंने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना शांत नहीं रहेगी और पन्ना राजघराने के अपमान के खिलाफ जल्दी ही उग्र आंदोलन करेगी। कुंवर राजा राहुल देव सिंह ने राजघरानों के अधिकार और चली आ रही परंपराओं को षड्यंत्र के तहत रोके जाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई है। बता दैं उन्होंने देश के तमाम मंदिरों से वीआईपी कल्चर समाप्त करने की बात दोहराते हुए शासन और प्रशासन पर दोहरी भूमिका अपनाने का आरोप लगाया है।

Tags

Next Story