महिला एसआई का Video सोशल मीडिया पर वायरल, फरियादी ने लगाए गंभीर आरोप

महिला एसआई का Video सोशल मीडिया पर वायरल, फरियादी ने लगाए गंभीर आरोप
X
फरियादी का आरोप है कि गुमशुदा पत्नी को खोजने के लिए पुलिस ने उससे 20 हजार रूपए की मांग की। रूपए दिए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। शिवपुरी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा फरियादी से रिश्वत लेने का एक मामला सामने आया है। एक महिला एसआई पर रिश्वत लेने के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप है। इस संबंध में एक ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, फरियादी की पत्नी की गुमशुदगी के आवेदन पर पत्नी को ढूंढने के लिए आने-जाने के खर्चे के नाम पर दो किस्तों में बीस हजार रुपये की मांग की गई। फरियादी ने रूपए दिए भी, परन्तु अब लेन-देन के वीडियो और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

शिकायतकर्ता उदय भूषण सिंह पुत्र केवी सिंह निवासी मनियर बाईपास का आरोप है- मेरी पत्नी 5 अगस्त को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और मैं उस दिन शिवपुरी में नहीं था। मैंने शाम को आकर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद मैंने कई बार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को भी इस मामले में कार्रवाई करने के लिए अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जी कई बार कहने के बाद भी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने 2 हजार रूपए आने-जाने के खर्च के नाम पर लिए। इस मामले की जांच अधिकारी प्रियंका जैन ने अपने किसी परिचित के घर मुझे मिलने बुलाया, जहां उन्होंने मुझसे लेन-देन की बात कही। दस हजार रुपये पहली ले लिए, दस हजार रुपये बाद में देने की बात कही। फरियादी के अनुसार, उक्त राशि पीड़ित के द्वारा दी भी गई, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा आला अधिकारियों से की है। लेकिन अब तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। महिला एसआई प्रियंका जैन कोतवाली में पदस्थ हैं और इस प्रकरण में जांच अधिकारी भी हैं। पीड़ित ने बताया कि पिछले 5 महीने से उसे घुमाया जा रहा था परंतु कोई कार्यवाही नही की जा रही थी। रिश्वत देने के अगले ही दिन कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने फोन करके कहा कि तुम कल चले जाओ हमने टीम बना दी है।

Tags

Next Story