कर्नाटक में सिद्धारमैया सीएम और शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की आज लेंगे शपथ, कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ भी होंगे शामिल

कर्नाटक में सिद्धारमैया सीएम और शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की आज लेंगे शपथ, कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ भी होंगे शामिल
X
कर्नाटक में आज नया इतिहास बनाने जा रहा है। आज यानि की 20 मई 2023 को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मंत्री पद की शपत लगे। इस शपत ग्रहण समरोह में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल होने के लिए निकल चुके है

भोपाल : कर्नाटक में आज नया इतिहास बनाने जा रहा है। आज यानि की 20 मई 2023 को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मंत्री पद की शपत लगे। इस शपत ग्रहण समरोह में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल होने के लिए निकल चुके है। उम्मीद की जा रही है कि इस समारोह में देश के कई नेता शामिल होंगे । बता दें कि लंबे वक्त के बाद कर्नाटक में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है।

कमलनाथ होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल से रवाना हो चुके है। इस बात की जानकारी खुद कमलनाथ जी ने अपने फेसबुक पर साझा की है। पूर्व सीएम ने अपने पोस्ट पर लिखा - 20 मई 2023 को कर्नाटक के बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी एवं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। “जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस”

इन नेताओं को भेजा शपथ ग्रहण का न्योता

इसके साथ ही शपत ग्रहण में कमलनाथ जी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेस के नेता फारुक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सहित कई नेताओं को निमंत्रित किया है।

केसी वेणुगोपाल ने समारोह को लेकर कही ये बात

इस समारोह को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कुछ मंत्री 20 मई को मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के साथ शपथ लेंगे। चूंकि कांग्रेस की जीत में भाजपा के पारपंरिक मतों के साथ, दलित मुस्लिम सहित तमाम समुदाय के लोगों का योगदान है, ऐसे में वह सभी को साथ लेकर चलने के बारे में विचार करेगी।

12:30 बजे होगा शपत ग्रहण समारोह

इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछले दिनों शपत ग्रहण समारोह से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी। जिसमे कहा जा रहा था कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री का शपत ग्रहण 18 मई को किया जायेगा। जो की गलत थी। इस बात का खंडन करते हुए वेणुगोपाल द्वारा एक प्रेस ब्रीफिंग कि गई। जिसमे उन्होंने इस झूटी बात का खंडन करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ कई मंत्रियों के एक समूह को “20 मई को दोपहर 12:30 बजे शपथ दिलाई जाएगी।

Tags

Next Story