पितृ पक्ष में पंजीयन दफ्तरों में सन्नाटा, प्रदेश भर में गिरी रजिस्ट्री की तादाद, अचानक पांच दिन बाद आएगा कारोबार में बूम, जाने क्यों

पितृ पक्ष में पंजीयन दफ्तरों में सन्नाटा, प्रदेश भर में गिरी रजिस्ट्री की तादाद, अचानक पांच दिन बाद आएगा कारोबार में बूम, जाने क्यों
X
गणेश चतुर्थी के बाद चल रहे पितृ पक्ष में मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी का बाजार गिर गया है। इन दिनों पंजीयन दफ्तरों में सन्नाटा नजर आ रहा है। हालांकि प्रॉपर्टी के बाजार को नवरात्र शुरु होने का इंतजार है। पांच दिन बाद ही 26 सितंबर से शुरु हो रहे नवरात्र के साथ प्रॉपर्टी के बाजार में बूम आने की उम्मीद है। नवरात्र पर इस बार राजधानी में प्रॉपर्टी में चार सौ करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। नवरात्र से लेकर दीवाली तक प्रॉपर्टी के बाजार में रौनक बनी रहने की उम्मीद बंधी हुई है।

भोपाल। गणेश चतुर्थी के बाद चल रहे पितृ पक्ष में मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी का बाजार गिर गया है। इन दिनों पंजीयन दफ्तरों में सन्नाटा नजर आ रहा है। हालांकि प्रॉपर्टी के बाजार को नवरात्र शुरु होने का इंतजार है। पांच दिन बाद ही 26 सितंबर से शुरु हो रहे नवरात्र के साथ प्रॉपर्टी के बाजार में बूम आने की उम्मीद है। नवरात्र पर इस बार राजधानी में प्रॉपर्टी में चार सौ करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। नवरात्र से लेकर दीवाली तक प्रॉपर्टी के बाजार में रौनक बनी रहने की उम्मीद बंधी हुई है।

नवरात्रि में बढ़ाए जाएंगे स्लाट

शहर के रातीबड़, कटारा, होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, कटारा, न्यू मार्केट, कोटरा, मिसरोद, नेहरू नगर, नीलबड़, भदभदा, अरेरा कॉलोनी में सबसे अधिक रजिस्ट्री दर्ज की जाती हैं। इन्हीं क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की ज्यादा मांग और डिमांड देखने को मिल रही है। इसी जोन के स्लॉट सबसे जल्दी भरते हैं। बाकी भोपाल एक, जिसमें पुराना शहर, श्यामला हिल्स, नई जेल के पास का कुछ हिस्सा, करोंद का कुछ हिस्सा, चौक बाजार, कोहेफिजा, लालघाटी, बैरागढ़, एयरपोर्ट तक का पूरा एरिया आता है, दूसरे नंबर पर है। भोपाल तीन जिसमें साकेत नगर, शक्ति नगर, गोविंदपुरा से लेकर करोद तक, अयोध्या नगर, अवधपुरी, मीनाल, भेल गोविंदपुरा औद्योगिक शामिल है। पितृ पक्ष निकलने के बाद नवरात्र के पहले दिन से ही प्रॉपर्टी के बाजार में तेजी आएगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि नवरात्र को देखते हुए सब रजिस्ट्रार के स्लॉट बढ़ाए जा जाएंगे।

Tags

Next Story